Search

Monday, April 14, 2025

थाना माधवनगर पुलिस की आईपीएल सट्टेबाजो पर कार्यवाही 02 आरोपी गिरफ्तार

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- माधवनगर पुलिस आईपीएल सट्टे पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है इसी के तहत माधवनगर पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियो को आईपीएल सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से 02 टच मोबाईल, दो की पेड मोबाइल, एक केलकुलेटर, एक रजिस्टर, डाट पेन तथा 1100 रुपये कुल कीमती 35000 रूपये की बरामदगी की गई है। 

यह सफलता सफलता अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस को प्राप्त हुई है। 

    पहली गिरफ्तारी- जब सम्पूर्ण देश में आईपीएल क्रिकेट मैच देखने के मनोरंज में व्यस्थ है तब सटोरिये अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से आईपीएल पर सट्टा का खेल खिला रहे है और आईपीएल मैच की सरगर्मी के बीच माधवनगर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए उत्कृष्ट स्कूल के सामने वाले मैदान के अंदर माधवनगर से आरोपी हितेश जगवानी पिता स्व. मनोहर लाल जगवानी उम्र 37 साल निवासी एल.आई.जी. 32 हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना माधवनगर को मोबाईल पर आनलाईन आईपीएल सट्टा खिलाते पाये जाने पर मोबाईल कीमती 23000 रूपये सहित गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की है। जिस पर माधवनगर पुलिस ने धारा- 4क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है । 

      दूसरी गिरफ्तारी-  आरोपी आशीष उर्फ पांडू पिता स्व. रामचन्द्र सोनी उम्र 39 साल निवासी बंगला लाइन थाना माधवनगर को भी मोबाईल पर आईपीएल सट्टा का खेल खिलाते पकड़ा गया जिसके पास से एनरायड मोबाइल तथा 2 की पेड मोबाइल आई टेल कम्पनी, एक केलकुलेटर, एक रजिस्टर, डाट पेन कीमती करीबन 10200 रूपये तथा नगदी 1100 रुपये सहित पकड़ा गया है। जिसके व्दारा आरोपी पिंका उर्फ रवि आडवानी के लिए क्रिकेट सट्टा का काम करना बताया है। जिस पर माधवनगर पुलिस ने धारा 4क सट्टा एक्ट, 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही की है।

     थाना माधवनगर पुलिस की इस कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारीगण के निर्देशन मार्गदर्शन में निरीक्षक अभिषेक चौबे के कुशल नेतृत्व में उनि दीपू सिंह कुशवाह, सउनि बैजन्ती सिंह, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, रविन्द्र दुबे, शिव पटैल, राजेन्द्र उइके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template