Search

Wednesday, April 16, 2025

क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज माधव नगर के नवागत थाना प्रभारी अभिषेक चौबे नें दलबल के साथ क्षेत्र में की पैदल पेट्रोलिंग

तेज खबर न्यूज़ कटनी :-  माधव नगर के नवागत थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने आज दलबल के साथ क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पैदल पेट्रोलिंग की। क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से निकले थाना प्रभारी ने बाजार में अवस्थित रूप से खड़े वाहनों को व्यवस्थित कराया एवं व्यापारियों को अव्यवस्था न फैलाने के लिए जागरूक रहने को कहा।

      बातचीत करते हुए थाना प्रभारी माधव नगर अभिषेक चौबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं अमन चैन कायम रखने के लिए विशेष निर्देश प्रदान किए गए हैं। एसपी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में आज माधव नगर बाजार क्षेत्र का जायजा लेने के लिए माधव नगर थाने के स्टाफ को साथ में लेकर पैदल पेट्रोलियम की गई। इस दौरान सुनसान क्षेत्र में अनायास खड़े पाए गए आवारा तत्वों को फटकार लगाते हुए उनसे वहां मौजूद होने का कारण पूछा गया। साथ ही बाजार में भ्रमण करते हुए अवस्थित रूप से खड़े वाहन एवं सड़क पर पहले सामान को व्यवस्थित रूप से रखने के लिए दुकानदारों को समझाया गया। थाना प्रभारी श्री चौबे ने कहा कि क्षेत्र की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। पुलिस के द्वारा क्षेत्र के गुंडे बदमाशों के ऊपर विशेष निगाह रखी जा रही है। सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही अवश्य की जाएगी।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template