Search

Tuesday, April 22, 2025

पृथ्वी दिवस के अवसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुये

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- माधवनगर स्थित सेंट्रल पब्लिक अकादमी  विद्यालय में दिनांक 22/04/25 को पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों जैसे भाषण, कविता गायन , पोस्टर बनाना आदि द्वारा हमारे जीवन मे पृथ्वी द्वारा प्रदान की गई चीज़ो के महत्व , वर्तमान मे पृथ्वी का ह्रास एवं उसे बचाने के लिये सभी को सजग किया गया। कार्यक्रम की तैयारी विद्यालय के स्टाफ तथा विद्यार्थियों द्वारा कुछ दिन पूर्व से ही शुरु कर दी गई थी।

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की प्राचार्य  के मार्गदर्शन में सुचारु रूप से हुआ तथा प्राचार्य मैडम की स्पीच द्वारा बच्चों को प्राकृतिक संसाधनो को बचाने तथा विद्यार्थी स्तर पर वे किस तरह पृथ्वी को बचा सकते है का संदेश दिया 

    कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्राचार्य मैडम के आशीर्वचनों के साथ संपन्न हुआ।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template