तेज खबर न्यूज़ :- मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित पाठ्यक्रम समाजकार्य में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम जो कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रीठी अध्ययन केंद्र में संचालित है, मध्यप्रदेश शासन के द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर सप्ताह भर आयोजन किये जाने के निर्देश दिए गए जिसमें सभी शासकीय अशासकीय व सभी संस्थाओं के द्वारा गतिविधियों को आयोजित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता एवं सतत विकास कार्यक्रम के छात्र/छात्राओं ने व्याख्यान कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उक्त कार्यक्रम में रीठी विकासखंड के जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश साहू व जनअभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह व नवांकुर संस्था के कोदू लाल हल्दकार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस व्याख्यान कार्यक्रम में बताया कि भारत के इतिहास में जन्मे कई सारे महापुरुषों में से एक बड़ा नाम है बाबा साहब भीमाराव अंबेडकर का, जिन्होंने समाज, शिक्षा, राजनीति और न्याय व्यवस्था की दिशा में कई बदलाव किए। डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर ऐसे ही एक महान विचारक, समाज सुधारक, और संविधान निर्माता थे, जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। हर वर्ष 14 अप्रैल को पूरे भारत में अंबेडकर जयंती मनाई जाती है। इस कार्यक्रम में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा पर व्याख्यानमाला को सफल बनाने मे जनपद पंचायत रीठी के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शाहू,एवं जनपद सद्स्य चंदन सिंह, रतिलाल चौधरी, अजयभान सिंह सोलंकी, संतोष माझी, चंदा बाई, कमलेश पटेल,अनुपम राजभर, के साथ सभी परामर्शदाता एवं नवांकुर संस्था के प्रतिनिधियों के द्वारा विश्व रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं समाज के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद करने के लिए व्याख्यान माला पर अपने विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर परामर्शदाता अरुण तिवारी, गोर्वधन रजक, शरद यादव, रूपा बर्मन, भावना सिंह की उपस्थिति रही।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment