तेज खबर न्यूज़ कटनी :- राज्य शासन द्वारा किसानों की सुविधा के मद्देनजर समर्थन मूल्य पर तुअर विक्रय करने के लिये पंजीयन कराने की अवधि पंद्रह दिन और बढ़ा दी है। समर्थन मूल्य पर तुअर का विक्रय करने किसान अब 15 मई तक अपना पंजीयन करा सकेंगे। इसके पहले शासन द्वारा तुअर उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन की अवधि 20 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल की गई थी।
समर्थन मूल्य पर तुअर के विक्रय हेतु जिले में तुअर की फसल लेने वाले किसानों से अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीयन कराने का आग्रह किया गया है, ताकि उन्हें उनकी उपज की अच्छी कीमत प्राप्त हो सके।
राज्य शासन द्वारा रबी वर्ष 2024-25 में तुअर का समर्थन मूल्य 7 हजार 550 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जबकि जिले की मंडियों में तुअर का अधिकतम मूल्य 6 हजार 600 रुपए प्रति क्विंटल के करीब ही प्राप्त हो रहा है। समर्थन मूल्य पर तुअर फसल की दर बाजार में वर्तमान में प्रचलित प्रति क्विंटल दर से अधिक है। इसलिए किसान भाइयों को समर्थन मूल्य पर तुअर बेंचने पर अधिक फायदा है।
किसान भाई सभी जरूरी दस्तावेज ले जाकर इन केंद्रों में जाकर 15 मई तक अपना पंजीयन करा सकेंगे।
No comments:
Post a Comment