Search

Tuesday, July 22, 2025

शराब पिलाने वालों पर थाना माधवनगर पुलिस की कार्यवाही नशामुक्ति अभियान के तहत की गई कार्रवाई

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा  के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक  नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर अभिषेक चौबे के नेतृत्व में लगातार थाना माधवनगर क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। पिछले  दिनों में थाना माधव नगर पुलिस को आम नागरिकों से यह सूचनाएँ मिल रही थी कि शराब दुकान के आसपास शराबियों का जमघट लगा रहता है और कुछ लोग शराबियों को सारी सुविधाएं मुहैया करते हैं इसी तारतम्य में दिनांक 21.07.25 को थाना माधवनगर क्षेत्रान्तर्गत सउनि रामनरेश मिश्रा एवं प्र.आर.  अविनाश मिश्रा द्वारा हमराही स्टाफ के मदद से शराब दुकान के आस पास शराब  पर दबिश दी गई। दबिश पर 05 व्यक्तियों द्वारा शराब पिलाते हुए पाए जाने पर आरोपी दिनेश जय सिंघानी पिता मुरलीधर जयसिंघानी उम्र 30 साल निवासी बंगला लाइन, नरेन्द्र जायसवाल पिता शंकर लाल जायसवाल उम्र 54 साल निवासी मदनमोहनचौबे वार्ड रंगनाथनगर. करन केवट पिता संतोष केवट उम्र 22 साल निवासी अमीरगंज, निखिल केवट  पिता प्रभू दयाल केवट उम्र 25 साल निवासी अमीरगंज एवं प्रथण चक्रवर्ती पिता दीपक चक्रवर्ती उम्र 20 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला के शराब दुकान के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36(सी) का अपराध पंजीबद्ध किया गया।  

उक्त अभियान के तहत उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीः- निरीक्षक अभिषेक चौबे, सउनि राम नरेश मिश्रा, प्र.आर. अविनाश मिश्रा, आर. पिन्टू की सराहनीय भूमिका रही।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template