तेज खबर न्यूज़ कटनी :- आज दिनांक 21-7-2025 को कटनी के ऑटोमोबाइल व्यापारियों ने पन्ना मोड स्थित सत्कार रेस्टोरेंट में एकत्रित होकर व्यापार और जन सेवा से संबंधित मुद्दों पर वार्तालाप चर्चा की जिन पर सदस्यों ने रुचि और उत्साह देखकर उस पर अमल करने हेतु व्यापारिक एकता की जरूरत महसूस करके एक संगठन गठित किया| इस बैठक में 23 व्यापारियों की उपस्थिति रही | बैठक में उपस्थित 23 सदस्यों द्वारा पहले कटनी ऑटोमोबाइल्स संगठन KAAS का गठन किया गया साथ ही पहले सभी व्यापारियों क़ो सदस्यता ग्रहण कराई गई, और ग्रुप के दायित्वों को निभाने के लिए कोर कमेटी गठित की जो की इस प्रकार है -
अध्यक्ष - कृपा तिवारी (गुड्डा भैया)माहेश्वरी एंटरप्राइजेज
उपाध्यक्ष - रमाकांत रजक (शारदा ऑटोमोबाइल्स )
दिलीप भैरवानी (ऑयल हाउस )
कोषाध्यक्ष -आदित्य विक्रम सोनी (कॉसमॉस इंडिया एंटरप्राइजेज)
सचिव - अमित जैन (अरिहंत ऑटो स्पेयर्स )
अर्पित जैन (अर्पित मोटर्स)
सलाहकार समिति - सत्येंद्र पांडे (संतोष ऑटो स्पेयर्स )
नीरज गुप्ता (नीरज ऑटो पार्ट्स)
मीडिया प्रभारी -राहुल जैन( श्रीजी ऑटो स्पेयर्स )
संजीव मोटवानी (सेंट्रल ऑटोमोबाइल्स )
जिनको उपस्थित सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया एवं आगे की रूपरेखा और कार्यों का दायित्व प्रदान किया
आग्रह
ग्रुप से जुड़े सभी सदस्यों से आग्रह है की जिन्होंने अभी सदस्यता नहीं ली है वह सदस्यता लेकर अपनी सहभागिता दर्ज कराये जिससे आगे की थीम क्रियान्वित की जा सके
No comments:
Post a Comment