तेज खबर न्यूज़ :- रीवा जिले के चाकघाट थाना प्रभारी और एक आरक्षक के खिलाफ शिकायत करने वाला शख्स खुद एक शातिर अपराधी निकला। नईगढ़ी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राधेश्याम सोनी के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ नईगढ़ी थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस को चकमा देकर बना था हीरो
दरअसल, राधेश्याम सोनी ने अपना आपराधिक रिकॉर्ड छिपाने के लिए एक साजिश रची थी। उसने रीवा एसपी कार्यालय में चाकघाट थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा और आरक्षक अमित सिंह के खिलाफ एक सुनियोजित शिकायत दर्ज कराई थी। उसका मकसद पुलिस को गुमराह करना और खुद को निर्दोष साबित करना था। लेकिन उसकी चालाकी ज्यादा देर तक काम नहीं आई।
पुलिस ने दबोचा, पहुंचा जेल
पुलिस को जब राधेश्याम सोनी के असली इरादों की भनक लगी, तो नईगढ़ी और चाकघाट पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर उसे पकड़ने की योजना बनाई। आरोपी राधेश्याम सोनी को चाकघाट थाना परिसर के पास से ही घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तारी के समय उसे इस बात की बिल्कुल भी भनक नहीं लगी कि पुलिस उसके पीछे है। उत्तर प्रदेश में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले राधेश्याम सोनी को चाकघाट थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा और जगदीश सिंह ठाकुर की टीम ने पकड़ा।
अब वह सलाखों के पीछे है और उसकी सारी हेकड़ी निकल चुकी है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि कानून से कोई बच नहीं सकता, चाहे वह कितना भी शातिर क्यों न हो।
No comments:
Post a Comment