Search

Sunday, August 17, 2025

प्रेम विवाह के बाद शुरू हुआ घरेलू विवाद बना हत्या की वजह गर्भवती महिला का हत्यारा माधवनगर पुलिस की गिरफ्त में

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी निवार उप निरी. नेहा मौर्य एवं पुलिस स्टाफ द्वारा नव विवाहिता की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने चन्द घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।  

दिनांक 16.08.25 को सुबह सूचना प्राप्त  हुई कि चौकी निवार अन्तर्गत ग्राम जरवाही में शिवानी उर्फ प्रिया बर्मन नामक महिला मृत अवस्था में अपने घर में खून से लथपथ पड़ी है। सूचना पर तत्काल थाना माधवनगर व चौकी निवार के पुलिस बल मौके पर पहुंचकर देखा कि शिवानी बर्मन नाम की महिला अपने घर के कमरे में बिस्तर में खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी। महिला का पति रविशंकर बर्मन घर में नहीं था। घर वालों ने बताया कि रात में मृतिका शिवानी बर्मन एवं उसके पति रविशंकर बर्मन का विवाद हो रहा था घऱ वालो ने समझाइश देकर विवाद को शांत करा कर दोनों क़ो सुला दिया था। रविशंकर ने अपनी पत्नि शिवानी बर्मन को सोते समय चीप सिर में पटकर हत्या कर दी और घर से भाग गया । मौके पर उपस्थित मृतिका के पिता विशाल बर्मन निवासी बिलहरी ने बताया कि उसकी लड़की शिवानी बर्मन की अपनी मनपसंद की शादी दिनांक 12.02.25 को रविशंकर बर्मन से बांदकपुर मंदिर दमोह में हुई थी। जो वर्तमान में 05 माह की गर्भवती थी। लड़की शिवानी बर्मन एवं रविशंकर बर्मन का आपस में घरेलू बात को लेकर वाद विवाद होता रहता था। घरेलू विवाद को लेकर दामाद रविशंकर ने लड़की शिवानी की हत्या कर दी है। आरोपी के विरुद्ध हत्या के आरोप का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर मृतिका का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय कटनी से कराया गया। घर वालों के बताये अनुसार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस बल के साथ जरवाही गांव के जंगल में आरोपी रविशंकर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 15.08.25 की रात मे हुए विवाद के कारण वह रात भर विवाद को लेकर गुस्से में था। घरेलू कलह के कारण दिनांक 16.08.25 को सुबह करीब 5.00 बजे जब उसकी पत्नि गहरी नींद में थी उसके सिर में चीप पटक दिया था । पत्थर का नुकीला कोना चेहरे में घुस जाने के कारण अत्यधिक खून निकलने लगा था पत्नि तड़पने लगी थी । पत्नि को तड़पता हुआ देखकर घर से भाग गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया । 

  थाना माधवनगर पुलिस की इस कार्यवाही मे प्रशिक्षु डीएसपी शिवा पाठक, थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अभिषेक चौबे, चौकी प्रभारी निवार उप निरी. नेहा मौर्य, सउनि कमलेश्वर शुक्ला,सउनि रमाकान्त दुबे, प्र.आर. अनिवाश मिश्रा, नीलेश दुबे, मनीष असैया, आरक्षक अरविन्द कुशवाहा, वकील यादव,लोकेन्द्र सिंह एवं अभय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template