तेज खबर न्यूज़ कटनी :- निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों को सूचित किया गया है कि पोर्टल पर समग्र आईडी की आधार से ई-केवाईसी (e-KYC) कराना अब अनिवार्य कर दिया गया है। अतः जिन नागरिकों ने अभी तक अपने समग्र की आधार से ई-केवाईसी पूर्ण नहीं कराई है, वे 31 अक्टूबर 2025 तक नगर निगम कार्यालय, जोन कार्यालय में संपर्क कर अपनी जानकारी सत्यापित कराते हुए ई के वाई सी करा सकते है।
नगर निगम उपयुक्त एवं नोडल अधिकारी समग्र शैलेश गुप्ता ने बताया कि ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण न होने की स्थिति में ऐसी आई डी को डुप्लीकेट आई डी मानते हुए उन्हें पोर्टल से डिलीट करने की कार्यवाही की जाएगी । जिससे संबंधित शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ प्राप्त करने में असुविधा हो सकती है। अतः नागरिकों से अनुरोध है कि जिन्होंने अभी तक अपनी आई डी अपडेट नहीं कराई है वे निर्धारित अवधि 31 अक्टूबर 2025 के पूर्व समग्र आईडी का आधार से ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करा लें ताकि उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ पूर्व की भांति मिलता रहे।
नागरिक यहां भी करा सकेंगे ई के वाई सी
नागरिकों के लिए समग्र आईडी का आधार से ई-केवाईसी का कार्य एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, सीएससी, कियोस्क तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से कराया जा सकता है। इसके अलावा यह प्रक्रिया सीधे समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in एवं समग्र मोबाइल एप पर भी की जा सकती है।





No comments:
Post a Comment