तेज खबर न्यूज़ कटनी :- थाना स्लीमनाबाद, जिला कटनी में अपराध क्रमांक 579/25 की विभिन्न धाराओं के साथ एस सी / एस टी एक्ट के तहत आवेदक राजकुमार चौधरी पिता भजनलाल चौधरी, उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम मटवारा पोस्ट बंधी जिला कटनी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया ।
प्रकरण दर्ज होने के पश्चात उक्त आरोपीगण घटना के बाद से फरार चल रहे थे । स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा लगातार आरोपीयो की सकुनत ग्राम मटवारा एवं संभाबित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी एवं हर सम्भब प्रयास किये जा रहे परन्तु आरोपियो का कोई पता नही चल पा रहा था । आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा सूचना देने वालो को 10000 रूपये के नगद पुरूष्कार से सम्मानित करने हेतु ईनाम उद्घोषणा की गयी है । विवेचना दौरान दिनांक 27.10.25 को आरोपी रामानुज पाण्डेय पिता रामकिशोर पाण्डेय उम्र 60 साल , रामबिहारी पिता कठोरीलाल काछी उम्र 50 साल , सतीष पिता नारायण पाण्डेय उम्र 42 साल , पवन पिता रामानुज पाण्डेय उम्र 32 साल सभी निवासी मटवारा थाना स्लीमनाबाद को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी जिनके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया एवं आरोपियो को माननीय न्यायालय कटनी मे पेश किया गया ।
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक सुदेश कुमार , उनि किशोर व्दिवेदी , काशीराम झारिया , उनि सिद्धार्थ राय, उनि रूपेंद्र राजपूत, उनि महेंद्र जायसवाल,उनि योगेश मिश्रा, सउनि जुबेर अली , सउनि मानकी धुर्बे , प्र.आर. तेज प्रकाश , विजय सिंह, अंकित दुबे , लखन पटेल,आर. मनीष पटेल , रोहित पाटकर , रजनीश तेकाम , अभिषेक सिंह , आशीष पटेल ,सौरभ पटेल , सोने सिंह , योगेश पटेल, सुनीता सिंह , नेहा शर्मा, रागिनी सिकरवार, अजय साकेत, सतेंद्र राजपूत, अमित श्रीपाल सायबर सेल की अहम भूमिका रही





No comments:
Post a Comment