Search

Monday, August 18, 2025

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 'श्रीकृष्ण पर्व' का आयोजन।

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- राज्य शासन द्वारा लिए गये निर्णय अनुसार 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण पाथेय न्यास,महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ ,संस्कृति विभाग, भोपाल द्वारा विभिन्न शहरों में प्रमुख कृष्ण मंदिरों में 'श्रीकृष्ण पर्व" भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसी क्रम में कटनी में भी ये आयोजन सम्पन्न हुआ।

श्रीकृष्ण केन्द्रित भजन संध्या प्रस्तुति के संयोजन के लिए शंकर भूमिया एवं कलाकार गणेश माथुर का चयन हुआ था। 16 अगस्त को शाम 7 बजे से कृष्ण मंदिर झूलेलाल प्रांगण,माधवनगर, में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की अवधि लगभग 2  घण्टा रही। कार्यक्रम में गणेश माथुर ने अपने कलाकारों के साथ श्रीकृष्ण के गीतों,भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में कटनी के विधायक  संदीप जायसवाल , झम्मटमल थारवानी,अश्वनी गौतम, एवं समाजसेवी कलाकार जोधाराम जयसिंघानी कार्यकारी अध्यक्ष खीयल चावला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण दास नंदवानी, प्रेम जसूजा, देवीदास सोनी, मनोहर बजाज, पप्पू आडवाणी, जयराम दास गुरबाणी एवं बड़ी संख्या में नगरवासियों की उपस्थिति रही।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template