तेज खबर न्यूज़ कटनी :- जिले के बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायत बासन में भारी बारिश ने तबाही मचाई। देर रात तेज बरसात के कारण ग्राम बासन की निवासी ममता बाई विश्वकर्मा का कच्चा मकान अचानक भरभराकर ढह गया। इस हादसे में घर में रखा सारा सामान, लकड़ी सहित अन्य जरूरी चीजें भीगकर नष्ट हो गईं।जानकारी के अनुसार, घटना के समय ममता बाई घर में अकेली सो रही थीं। रात में अचानक तेज आवाज के साथ मकान का हिस्सा गिर गया। ममता ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन बारिश के कारण उनका सारा सामान खराब हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक, ममता अत्यंत गरीब परिवार से हैं और इस घटना से वह सदमे में हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़िता के लिए तत्काल सहायता की मांग कर रहे हैं।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment