Search

Tuesday, August 26, 2025

संवेदनशील,पारदर्शी और जनोन्मुखी पुलिसिंग की दिशा में कटनी पुलिस का सराहनीय कदम

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) की पहल पर आज दिनांक 26 अगस्त को पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित, निष्पक्ष और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है।

     इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा पच्चीसिया ने सीधे नागरिकों से संवाद कर उनकी शिकायतें सुनीं और तत्काल आवश्यक निर्देश दिए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं पर मौके पर ही प्राथमिक कार्यवाही प्रारंभ की गई।

       प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध व निष्पक्ष निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 

       अनुभाग स्तर पर एसडीओपी द्वारा भी नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद कर समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया सुनिश्चित की गई। 

        जिले के सभी थाना/चौकी स्तर पर जनसुनवाई शिविर आयोजित कर जनता की शिकायतें सुनी जा रही हैं।

       आमजन से प्रत्यक्ष संवाद और त्वरित समाधान पर विशेष बल दिया गया।

        कटनी पुलिस का यह प्रयास पुलिस और जनता के बीच विश्वास, संवाद और सहभागिता को और सशक्त करेगा।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template