Search

Wednesday, September 3, 2025

अंधे हत्याकांड को अंजाम देने वाले फरार आरोपी नितिन बर्मन को भी थाना रंगनाथनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया।अब तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- दिनांक  27/08/25 को फरियादी अनुपम अग्निहोत्री पिता स्व श्रीकांत अग्निहोत्री निवासी सीएलपी पाठक वार्ड नें थाना  आकर रिपोर्ट लिखाया कि दिनाँक 27/08/2025 के रात्रि 02/30 बजे जे.पी.पाठक के घर के सामने स्ट्रीट लाईट के नीचे विशेष वंशकार, विवेक वंशकार,नितिन बर्मन द्वारा चाकू एंव कटर से सात-आठ बार घायल कर आदित्य उर्फ ढोलू मिश्रा की हत्या कर दी है जो प्रार्थी कि रिपोर्ट पर मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी उप निरी. नवीन नामदेव ने  पुलिस अधीक्षक कटनी  अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डाँ. संतोष डेहरिया एंव नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा पच्चीसिया को घटना से अवगत कराकर घटना में संलिप्त आरोपियो की तलाश हेतु टीमे रवाना की गई, घटना के मुख्य आरोपियो विवेक वंशकार एंव विशेष वंशकार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा घटना के अन्य आरोपी नितिन बर्मन की तलाश सरगर्मी से की जा रही थी, थाना रंगनाथनगर की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये शेष आरोपी नितिन बर्मन पिता प्यारेलाल बर्मन उम्र 19 साल निवासी पाठक वार्ड को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त किये जाने वाले चाकू को जप्त  कर जेल की सलाखो के पीछे डाला गया । 

उक्त घटना मामले में- थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव एंव टीम की सराहनीय भूमिका रही ।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template