Search

Wednesday, September 3, 2025

बरही पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 9.8 किलो अवैध गांजा सहित , आरोपी गिरफ्तार

नशा माफिया एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरही पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

   अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) विजयराघवगढ़  वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरही  शैलेन्द्र सिंह यादव एवं उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की।

दिनांक 02-03 सितम्बर 2025 की दरमियानी रात, रेलवे स्टेशन पिपरिया कला (बरही) के पास दबिश दी गई, जहाँ ग्राम खिरहनी निवासी आरोपी बुद्ध राम कोल पिता सुनई कोल उम्र 45 वर्ष ग्राहक के इंतजार में अवैध मादक पदार्थ लेकर खड़ा था।पुलिस टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और उसके कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में रखा 9 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,50,000/- है, जप्त किया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।

   इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी  शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरी.विनोद कांत सिंह, सउनि.देवानंद शर्मा , प्र आर. अनिल ठाकुर, प्रआर हरिशंकर तिवारी, आर.पूरन सिंह, आर विवेक यादव ,आर गिरवर सिंह , आर राजेश रंजन  की मुख्य भूमिका रही।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template