तेज खबर न्यूज़ कटनी :- प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, अंत्योदय के प्रणेता और जनसंघ व भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष ध्येय पुरुष पं दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती के अवसर पर पोद्दार हाउस पर संगोष्ठी आयोजित हुई। इसमें वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता एवं वनवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष बाबू भाई सोंधिया ने कहा कि दीनदयाल ध्येय निष्ठा अद्भुत थी उन्होंने अपना पूरा जीवन संगठन के लिए समर्पित कर दिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष दीनदयाल अंत्योदय समिति भंवर सिंह चौहान ने दीनदयाल जी से संबंधित प्रेरक प्रसंग साझा करते हुए कहा कि दीनदयाल जी का जीवन सेवा, संघर्ष,और सादगी का परिचायक है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष(न. नि) सुरेश रोचलानी ने एक देश एक चुनाव के विषय में प्रेरणादाई संबोधन दिया। संघ शताब्दी वर्ष और समग्र समाज की सहभागिता के विषय में श्रीकांत पोद्दार ने प्रकाश डाला। पूर्व सरपंच श्रीमति राजकुमारी त्रिपाठी ने महिला सशक्तिकरण का आधार एकात्म मानवाद के संबंध में अपने विचार रखें।
आयोजन में अध्यक्षीय उद्बोधन पूर्व विधायक गिरिराज किशोर (राजू) पोद्दार ने दिया। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म स्थली धनकिया और मृत्यु देह प्राप्ति स्थल (मुगलसराय रेलवे यार्ड) की धरा के दर्शन के विषय में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि इन स्थलों के दर्शन से उत्पन्न भावों का वर्णन शब्दों में कर पाना संभव नहीं है। उन्होंने जनशताब्दी वर्ष पर इंदौर में 2016 में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ नेताओं द्वारा साझा किए हुए प्रसंगों से जुड़े अनुभव भी सुनाए। साथ ही कैलाश मानसरोवर और चीन के कब्जे से तिब्बत की मुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय इंद्रेश जी के नेतृत्व में भारत तिब्बत सहयोग मंच के द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अर्पित पोद्दार ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया एवं उपस्थित जनों को दीनदयाल जी के अंत्योदय के सिद्धांत पर आधारित होकर संगठन कार्य करने का संकल्प भी दिलवाया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत हिंद रक्षक दल के जिला संयोजक बच्चू निषाद और देश दिशा मंच के जिला संयोजक पंकज शर्मा ने भारत माता का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में देकर किया।
कार्यक्रम समापन पर पूर्व विधायक गिरिराज किशोर(राजू) पोद्दार ने भाजपा के 11 हजार झंडा वितरण करने के अपने संकल्प का शुभारंभ कर कार्यकर्ताओं एवं जन सामान्य को झंडे वितरित किए।
कार्यक्रम में प्रदीप गौतम,राजेश बनवारी, मनीराम दुबे,कमल मोहनानी,अशोक निषाद, बबलू शर्मा,कपिल मिश्रा धीरेंद्र दुबे, नारायण शर्मा, रोहित निषाद, दीपक तिवारी, , श्रीमति अनुसूईया पटेल, नवीन बर्मन, अजीत गुप्ता, शिव गुप्ता,राजकुमार साहू, सतीश साहू, अखिलेश दुबे, ज्ञान सहजवानी, सुजीत ठाकुर, रमेश साहू, राम सिंह और पूर्व मंडल अध्यक्ष समित बहरे आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment