Search

Saturday, September 27, 2025

कलेक्‍टर श्री तिवारी अचानक पहुंचे जिला चिकित्‍सालय किया औचक निरीक्षण अस्‍पताल में बेहतर साफ-सफाई और एक्‍स-रे कक्ष में व्‍यवस्थित भीड़ प्रबंधन के दिए निर्देश

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- कलेक्‍टर आशीष तिवारी ने शनिवार को जिला चिकित्‍सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्‍होंने चिकित्‍सालय में बेहतर साफ-सफाई और किचन में समुचित खाद्य प्रबंधन के निर्देश दिए। 

   कलेक्‍टर श्री तिवारी ने समूचे अस्‍पताल परिसर का भ्रमण कर गहन चिकित्‍सा कक्ष, बाह्य रोगी कक्ष, सर्जिकल वार्ड, मेटेरनिटी वार्ड और नवीन बिल्डिंग में बने शिशु रोग उपचार कक्ष का भी जायजा लिया। कलेक्‍टर ने जिला चिकित्‍सालय परिसर में निर्माणाधीन भवन का भी अवलोकन किया।

      कलेक्‍टर श्री तिवारी ने बाह्य रोगी कक्ष और आकस्मिक चिकित्‍सा विभाग का निरीक्षण किया और गंदगी से भरे डस्‍टबिनों को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देशित किया कि डस्‍टबिन भरने पर तत्‍काल खाली कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। इसी प्रकार एक्‍सरे कक्ष में भीड़ प्रबंधन हेतु समुचित व्‍यवस्‍था करने सिविल सर्जन को निर्देशित किया।

     कलेक्‍टर श्री तिवारी ने मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा कर उनकी समस्‍याओं और यहां की उपचार व्‍यवस्‍था के संबंध में जानकारी प्राप्त की और जिला चिकित्‍सालय में समुचित स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था मुहैया कराने सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा को निर्देशित किया। कलेक्‍टर श्री तिवारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि यहां उपचार हेतु आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

    कलेक्‍टर श्री तिवारी ने सिविल सर्जन डॉ. वर्मा को आयुष्‍मान भारत योजना के तहत पंजीयन बढ़ाने की हिदायत भी दी। उन्‍होंने अस्‍पताल के सफाई  निविदाकार के प्रतिनिधि को भी साफ-सफाई व्‍यवस्‍था चाक-चौबंद रखने निर्देशित किया।

इस दौरान डॉ. सुनीता वर्मन, डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. नरेन्‍द्र झामनानी सहित नर्सिंग स्‍टाफ मौजूद रहे।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template