तेज खबर न्यूज़ कटनी : - राज्य शासन के निर्देशानुसार एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए शुक्रवार 31 अक्टूबर को जनप्रतिनिधिगण, जिला अधिकारी, पुलिस विभाग, जिला खेल विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं आदि की मौजूदगी में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ग्रहण समारोह एवं रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाना है।
निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रातः 8.00 बजे से जिला पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ तथा जिला पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर होटल अरिंदम गेट से वापस पुलिस कंट्रोल तक आयोजित होने वाले रन फॉर यूनिटी कार्यक्रमों की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगम अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे है।
निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा इस संबंध में जारी आदेशानुसार कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाओं का प्रभारी राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक एवं प्रभारी सहायक यंत्री आदेश जैन को नियुक्त किया एवं पुलिस, खेल एवं शिक्षा विभाग से समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। वहीं शपथ ग्रहण एवं रन फॉर यूनिटी के आयोजन हेतु निगम के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता सहित स्कूलों में सरदार पटेल की फोटो पर माल्यार्पण करानें का दायित्व साधूराम, ए.रविन्द्रराव एवं के.सी.एस उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्यो को सौंपा गया है। वहीं एकता वृक्षारोपण के तहत एकता वृक्ष अभियान संबंधी कार्यवाही का दायित्व उपयंत्री मोना करेरा को प्रदान किया गया है। इसके अलावा शपथ स्थल एवं रैली मार्ग की विशेष साफ-सफाई, रेखांकन व आवारा मवेशियों पर नियंत्रण , पेयजल हेतु स्टाल एवं वितरण व्यवस्था के साथ ही जनप्रतिनिधियों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित करने हेतु विभिन्न शाखा प्रमुखों को दायित्व सौंपे जाकर व्यवस्थाओं को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश निगमायुक्त सुश्री परिहार ने दिए है।





No comments:
Post a Comment