तेज खबर न्यूज़ कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमति आंकाक्षा चतुर्वेदी के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व मे ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा दशहरे के दिन थाना क्षेत्र के प्रमुख ग्रामों में भ्रमण किया गया।
ज्ञातव्य हो कि थाना ढीमरखेड़ा क्षेत्र में ग्राम मुरवारी एवं सिलौडी के दशहरे काफी उत्साह से बनाए जाते हैं इसी के चलते थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा अभिषेक चौबे अपने दलबल के साथ इन गांव में पहुंचे और वहां पर सांकेतिक रूप से फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के पहले पुलिस बल को सही तरीके से ड्यूटी करने के लिए ब्रीफ किया गया। पूर्व में भी ग्राम मुरवारी और सिलौडी क्षेत्र में बैठकों के दौरान पुलिस द्वारा दुर्गा समिति के सदस्यों, उपस्थित वरिष्ठ जनों, जनप्रतिनिधि गणों, एवं डीजे संचालकों को तरीके से उत्साह पूर्वक दशहरा मनाने के लिए पाबंद किया गया है। पुलिस द्वारा डीजे संचालकों को पूर्व में भी पाबंद किया गया है कि विवादित गाने ना बजावें।





No comments:
Post a Comment