Search

Friday, October 3, 2025

मातृ एवं शिशु मृत्‍यु दर में कमी लाने स्‍वास्‍थ्‍य और महिला एवं बाल विकास विभाग में बेहतर समन्‍वय जरूरी- कलेक्‍टर

तेज खबर न्यूज़ कटनी  :- कलेक्‍टर आशीष तिवारी ने जिले के मातृ मृत्‍यु और शिशु मृत्‍यु दर में कमी लाने मैदानी स्‍तर पर स्‍वास्‍थ्‍य और महिला एवं बाल विकास को आपसी समन्‍वय से योजनाबद्ध स्‍वरूप में कार्य करने की हिदायत दी है। कलेक्टर श्री तिवारी ने स्‍वास्‍थ्‍य और महिला बाल विकास के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को तदाशय के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत की नवपदस्थ सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर भी मौजूद रहीं।

   बैठक में सीएमएचओ डॉ राज सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास वनश्री कुर्वेती, सभी बी एम ओ और परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग उपस्थित रहे।

   कलेक्टर श्री तिवारी ने समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि कुपोषित बच्चों की ही तरह गंभीर कुपोषित बच्चों की भी देखभाल सुनिश्चित हो ,ताकि संपर्क एप में पंजीयन हो और पोषण ट्रैकर के माध्यम से व्यवस्थित मानीटरिंग की जा सके। कलेक्टर श्री तिवारी ने दो टूक लहजे में ताकीद किया कि जिले के सभी पोषण पुनर्वास केन्द्रों में फुल बेड ऑक्‍यूपेंसी सुनिश्चित हो और यहां बच्चों का दाखिला कर बेहतर पोषण उपचार मिले । साथ ही यहां भर्ती बच्चों के पोषण स्‍तर में सुधार हेतु फॉलो-अप प्रोफाइल बनाकर नियमित निगरानी के भी निर्देश दिये । कलेक्टर श्री तिवारी ने महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा के दौरान किये गये कार्यों की सराहना की। जनांदोलन पोर्टल पर गतिविधियों की प्रविष्टि, आभा आई डी निर्माण एवं अपार आई डी निर्माण की समीक्षा कर प्रगति को संतोषजनक पाया गया एवं और अधिक प्रयास कर बेहतर प्रगति लाने निर्देशित किया गया।

   कलेक्टर श्री तिवारी ने कहा कि जिले के सभी परियोजना अधिकारी अपने परियोजना परिक्षेत्र  के 20 आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों के वजन का सत्यापन कर अगली बैठक में तुलनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। साथ ही पोषण ट्रैकर पर चिन्हांकित सैम एवं मैम बच्चो का शत -प्रतिशत फ़ॉलो अप सुनिश्चित किया जाएँ।

    कलेक्टर ने लाडली लक्ष्मी योजना में समस्त पात्र बालिकाओं एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के समस्त पात्र हितग्राहियों को योजनांतर्गत लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये।  साथ ही उन्होंने लाडली लक्ष्मी की समस्त सी. एम. हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा समय -सीमा बैठक में करने की बात कही।

   कलेक्टर श्री तिवारी ने एकीकृत बाल विकास परियोजना रीठी की समस्त  सूचकांकों, योजनाओं एवं सेवा पखवाड़ा में प्रगति संतोषजनक नहीं होने के कारण परियोजना अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये ।

  कलेक्‍टर ने गर्भवती माताओं के संस्‍थागत प्रसव और नियमित जांच सहित बच्‍चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य में व्‍यक्तिगत रूचि लेने की नसीहत दी। कलेक्टर श्री तिवारी ने अनमोल पोर्टल में गर्भवती महिलाओं की ए एन सी पंजीयन बढ़ाने और हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर, इनका नियमित फालोअप करने की हिदायत दी। 

  कलेक्टर श्री तिवारी ने बांडेड चिकित्सकों को कार्यस्थल पर नियमित उपस्थित होकर कार्य करने के निर्देश दिये गयें। टीबी कार्यक्रम के अंतर्गत डीबीटी का भुगतान बड़वारा, रीठी में 55 प्रतिशत होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये स्टाफ के माध्यम से शत प्रतिशत कराये जाने के निर्देश दिये गये। आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड की शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल समीक्षा समय सीमा की बैठक में की जायेगी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हार्ट सर्जरी कॉक्लियर इंप्लांट, सर्जरी चिन्हांकन कर ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाय।

    कलेक्टर श्री तिवारी ने शहरी क्षेत्र में एएनसी पंजीयन कम पाये जाने पर नगर निगम से एवं प्रायवेट नर्सिंग होम क्लिनिकों में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का रिकार्ड लेकर पोर्टल में इंट्री कवाने की हिदायत दी।

    कलेक्टर ने सुक्ष्खी बाई ग्राम लमतरा की मातृ मृत्यु की समीक्षा किये जाने पर महिला का हाईरिस्क चिन्हांकन एएनएम द्वारा नही किया गया। संबंधित एएनएम को कारण बताओं नोटिस जारी कर बीएमओ के अभिमत से आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाये।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template