Search

Saturday, December 27, 2025

वसूली के कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त राजस्व वसूली सर्वोपरि, निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बकाया वसूली पर प्राथमिकता से करें फोकस - निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- नगर निगम की वित्तीय मजबूती के लिए राजस्व वसूली सर्वोपरि है, निर्धारित राजस्व लक्ष्यों को समय पर शत-प्रतिशत प्राप्त करनें के लिए बकाया करों की वसूली हेतु विशेष अभियान चलाना प्रारंभ करें तथा चिन्हित बड़े बकायादारों पर नियमानुसार कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करें। उक्त आशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार नें शुक्रवार को नगर निगम के एमआईसी हाॅल मे आयोजित राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारी -कर्मचारियों को दिए।  

    निगमायुक्त सुश्री परिहार ने बैठक के दौरान लोक अदालत की वसूली सहित दिसंबर माह की संपत्तिकर, जलकर, समेकित कर सहित दुकान किराया, बाजार बैठकी सहित निगम के अन्य करों व प्रभारों की वसूली की विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान वसूली कार्य में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को प्रशंसा पत्र जारी करने तथा बाटम प्रदर्शन करने वालों पर नाराजगी व्यक्त की जाकर वसूली कार्य में तेजी लाने की सख्त चेतावनी दी गई। निगमायुक्त ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति के शेष समय को दृष्टिगत रखते हुए वसूली कार्य मे गति लाते हुए निर्धारित टारगेट के अनुरूप वसूली की हिदायत राजस्व अमले को देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।  

     निगमायुक्त नें राजस्व निरीक्षकों, उप निरीक्षकों, कर संग्रहक द्वारा वार्डवार वसूली की दैनिक प्रगति की समीक्षा के दौरान कम वसूली पाए जानें पर गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए रोजाना वार्डो में भ्रमण कर बकाया करदाताओं से घर-घर संपर्क कर बकाया करों की राशि निगम कोष में जमा करानें की दिशा में सार्थक पहल करनें निर्देशित किया। उन्होंने बड़े व्यवसायिक काॅॅम्पलेक्स, सरकारी भवनों पर बकाया करों की राशि सख्ती से जमा करानें के निर्देश भी दिए।  

    समीक्षा बैठक में जलकर की वूसली की प्रगति की समीक्षा के दौरान कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की जाकर बड़े बकायादारों के नामों की सूची बनाकर उनकों बकाया राशि जमा करनें हेतु प्रेरित करनें तथा राशि जमा नहीं करनें पर नल कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही प्रस्तावित करनें के निर्देश दिए। बैठक के दौरान निगमायुक्त नें बाजार बैठकी, बाजार शाखा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीएलसी घटक के हितग्राहियों की जाने वाली वूसली की समीक्षा की जाकर कार्य में प्रगति लानें के निर्देश दिए।  

            अवकाश के दिनों में भी खोले कैश काउंटर

     निगमायुक्त सुश्री परिहार ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति एवं शेष दिनों में नागरिकों को बकाया करो को जमा करने की सुविधा प्रदान करने  31 मार्च 2026 तक अवकाश के दिनों में भी नगर निगम कार्यालय  में प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक कैश काउंटर खुला रखने के निर्देश राजस्व अमले को दिए गए। 

   समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, उप राजस्व अधिकारी सागर नायक अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह सहित जल प्रदाय विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template