तेज खबर न्यूज़ कटनी :- कटाएघाट में मंगलवार संध्या को आयोजित होने वाले दीपदान कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देशानुसार सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
उपायुक्त शैलेश गुप्ता ने बताया कि दीपदान पर्व के दौरान कटाए घाट में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है। जिसके मद्देनजर कटाएघाट मोड़ से नदी घाट तक समुचित साफ सफाई के साथ ही सुगम आवागमन, पहुंच मार्ग एवं घाट में अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था सहित सुरक्षा की दृष्टि से बेरीकेट्स आदि का कार्य पूर्ण किया जाकर संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम केदौरान अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए गए है।
दीपावली पर्व के अवसर पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार द्वारा नगरवासियों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करने की अपील की गई है। श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि दीपदान एवं पूजा-अर्चना के दौरान प्लास्टिक से निर्मित सामग्री का उपयोग न करें तथा पारंपरिक दोने एवं मिट्टी के दीपक का ही प्रयोग करें।
निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने बताया कि प्लास्टिक से निर्मित दीपदान सामग्री से जल संरचनाएं एवं पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। नागरिकों से स्वच्छ एवं हरित दीपदान पर्व मनाने का आग्रह करते हुए निगमायुक्त सुश्री परिहार ने कहा कि मिट्टी के दीपक जलाने से स्थानीय कुम्हारों को रोजगार का संबल मिलता है,जो उनकी आत्मनिर्भरता को भी प्रोत्साहित करता है।





No comments:
Post a Comment