तेज खबर न्यूज़ कटनी :- राज्य साइबर पुलिस मध्य प्रदेश द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत सोशल मीडिया संचालकों एवं उपयोगकर्ताओं को एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अपुष्ट या भ्रामक खबर (Fake News) न फैलाएं और जिम्मेदारी के साथ प्लेटफॉर्म का उपयोग करें।
साइबर पुलिस ने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय किसी भी संदिग्ध लिंक, संदेश या पोस्ट को साझा न करें और किसी अज्ञात व्यक्ति को व्यक्तिगत जानकारी न दें।
यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन ठगी, फेक न्यूज़ या साइबर अपराध से प्रभावित होता है, तो वह तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर सकता है या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकता है। राज्य साइबर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है झूठी खबर न फैलाओ, सोशल मीडिया को सुरक्षित बनाओ।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment