Search

Monday, October 6, 2025

बदला जमाना बदले खिलौने, धारदार चाकूओं को खेल बना रहे नाबालिग बच्चे, खरीद रहे ऑनलाईन चाकू अभिभावक नही दे रहे ध्यान चार नाबालिग सहित पाँच को कुठला पुलिस ने चाकू सहित दबोचा

तेज खबर न्यूज़ कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा  के द्वारा भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने एवं अवैध शस्त्रो के विरूद्ध नियमित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कुठला पुलिस द्वारा की गई निगरानी में पाया गया है कि नाबालिग बच्चे ऑनलाइन माध्यमों से चाकू, कटर और अन्य धारदार हथियार खरीद रहे हैं, यह प्रवृत्ति कानूनी रूप से अनुचित और सामाजिक रूप से चिंताजनक है क्योकि ये नाबालिग इनसे गम्भीर घटनाएँ घटित कर रहे है । ऑनलाइन खरीद पर चिंता बढ़ी है जिसमें कई ई-कॉमर्स वेबसाइटों से नाबालिगों द्वारा बिना आयु सत्यापन के धारदार औजार मँगाए जाने के मामले सामने आए हैं। 

     दिनांक 05/10/2025 को कुठला पुलिस ने चार नाबालिग बालको तथा एक अन्य अंकित उर्फ नीलेश यादव उम्र 18 वर्ष 4 माह निवासी पन्ना मोड़ थाना कुठला के कब्जे से बटनदार चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की है । थाना प्रभारी कुठला ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों, ऑर्डर हिस्ट्री एवं डिलीवरी पर विशेष ध्यान दें। कानूनी पक्ष और जोखिम यह है कि ऐसे हथियारों का सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शन या उपयोग, शस्त्र अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। छोटे-छोटे विवाद या मज़ाक के दौरान इनका उपयोग गम्भीर हादसों या अपराधों का कारण बन रहा है। बच्चों की जिज्ञासा स्वाभाविक है, लेकिन अभिभावकों का यह दायित्व है कि वे बच्चों को सही दिशा दें। ऑनलाइन खरीदारी और सोशल मीडिया उपयोग पर निगरानी रखना समय की आवश्यकता है। पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों सहित जन समान्य के बीच जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस अधिकारी विद्यार्थियों को ऑनलाइन सुरक्षा, अनुशासन, साइबर अपराध और हथियारों के दुरुपयोग से होने वाले परिणामों के बारे में जानकारी देते हैं साथ ही अभिभावकों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों की समय-समय पर समीक्षा करें और किसी भी संदिग्ध व्यवहार पर तुरंत निवारक कार्यावही करें । साथ ही थाना प्रभारी कुठला ने संदेश दिया कि बच्चे देश का भविष्य हैं, उन्हें सही दिशा देना हम सबकी जिम्मेदारी है। छोटी लापरवाही बड़े अपराध में न बदल जाए — इसके लिए समाज, अभिभावक और पुलिस सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।

     इस सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक तीरथ तेकाम, रवि शुक्ला, प्रधान आरक्षक रामेश्वर, अजय यादव, राहुल सिंह, आरक्षक सतेन्द्र, बालकृष्ण एवं अन्य स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template