तेज खबर न्यूज़ कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी महिला सेल प्रभारी श्रीमति उषा राय के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को गुड टच – बैड टच की जानकारी दी गई एवं कोमल शॉर्ट फिल्म के माध्यम से सुरक्षा संबंधी व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बाल विवाह, पॉक्सो अधिनियम, सायबर अपराध, सोशल मीडिया पर अनुचित सामग्री साझा करने के दुष्परिणाम एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया गया।
थाना प्रभारी बड़वारा , कृष्ण कुमार पटेल ने बालिकाओं को किसी भी प्रकार की समस्या में डायल-112, महिला हेल्पलाइन 1090 तथा बाल सहायता हेल्पलाइन 1098 पर तत्काल संपर्क करने की जानकारी दी। एवं छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड से रोकथाम के संबंध में जानकारी दी गई एवं साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तत्काल टोल फ्री नंबर 1930 पर संपर्क करने की सलाह दी गई साथ ही साथ छात्र-छात्राओं को रोड सेफ्टी एवं यातायात के नियमों का के संबंध में जागरूक किया गया





No comments:
Post a Comment