Search

Sunday, November 2, 2025

मधई मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ होगा, पांच दिवसीय श्री बजरंग कटाएघाट मेला का शुभारंभ

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री बजरंग कटायेघाट मेला का आयोजन 5 नवंबर से 9 नवंबर 2025 तक कटायेघाट में किया जाना है। मेले का शुभारंभ 5 नवंबर को अपरान्ह 3 बजे से मधई मंदिर के पास से श्री बजरंग बली जी की शोभा यात्रा  के साथ किया जाएगा। 

      निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने उपायुक्त शैलेष गुप्ता को मेला प्रभारी एवं राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक को सहायक मेला प्रभारी नियुक्त कर, मेला आयोजन की समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण कराने हेतु निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को पृथक पृथक दायित्व सौंपे है।  

                    इन्हें सौंपे गए दायित्व

    निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार द्वारा जारी आदेश में मेला स्थल पहुंच मार्ग की मरम्मत, निर्माण, मेला स्थल पर आवश्यक मरम्मत व पुताई के साथ ही आवश्यकतानुसार पंडाल, कुर्सी, टेबिल, माईक, स्पीकर, इत्यादि की व्यवस्था का कार्य एवं मेला स्थल का ले आउट प्लान तैयार करने का दायित्व प्र.कार्यपालन यंत्री  असित खरे, प्र. सहायक यंत्री अनिल जायसवाल एवं  उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी को सौंपा है। जबकि मेला स्थल एवं पहुंच मार्ग की समुचित प्रकाश व्यवस्था का दायित्व सुधीर मिश्रा, प्र. सहायक यंत्री आदेश जैन एवं उपयंत्री मोना करेरा को प्रदान किया गया है। 

                 दुकान, स्टाल एवं वाहन स्टैंड

   निगमायुक्त ने मेला स्थल पर पूर्व की भांति दुकान, स्टाल, वाहन स्टैण्ड आदि की प्लानिंग, प्लाटिंग कराते हुए स्थल का मेले हेतु बुकिंग, वाहन स्टैण्ड, शासकीय विभागों की प्रदर्शनी के स्टाल लगवाने हेतु स्थल व्यवस्था का दायित्व जागेश्वर प्रसाद पाठक, विनोद सिंह, प्र. रा. निरीक्षक एवं क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक,क्षेत्रीय सहायक राजस्व निरीक्षक को प्रदान किया गया है।

      जागरूकता गतिविधियां एवं विशेष सफाई व्यवस्था

   स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आई ई सी टीम के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियां आयोजित कराकर मेले को प्लास्टिक मुक्त रखने का दायित्व,नोडल अधिकारी आदेश जैन (एस.बी.एम.) एवं संजय चौदह को सौंपा है। वहीं मेला स्थल पहुंच मार्ग एवं मेला प्रांगण की विशेष साफ-सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, अलाव व्यवस्था एवं स्वास्थ्य टीम के माध्यम से मेला क्षेत्र को पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त रखने हेतु स्वास्थ्य  अधिकारी,क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक और वार्ड दरोगा को निर्देशित किया गया है।

       सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद एवं विज्ञान प्रदर्शनी

     मेले के दौरान आयोजित होने वाले समस्त सांस्कृतिक  कार्यक्रमों  के आयोजन हेतु सुश्री राजेन्द्र कौर लाम्बा सेवा निवृत्त प्राचार्या से सहयोग लेते हुए, खेलकूद प्रतियोगिता एवं मेले में आयोजित होने वाले विज्ञान प्रदर्शनी से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु प्राचार्य एवं स्टाफ केसीएस, साधुराम स्कूल एवं ए रविन्द्र राव स्कूल को दायित्व सौंपे गए हैं।

       शासकीय योजनाओं का होगा प्रचार प्रसार

   नगरपालिक निगम, कटनी में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं प्रदर्शनी लगाने का दायित्व सनद विश्वकर्मा, सहा. सामु. संगठक एवं यश कुमार रजक, सिटी मिशन को सौंपा गया है।

            शोभायात्रा एवं धार्मिक आयोजन 

     निगमायुक्त ने श्री बजरंग बली की मूर्ति व्यवस्था, मेला जुलूस व्यवस्था एवं मेले में होने वाले धार्मिक आयोजनों के साथ ही मेला कार्यकम समाप्ति उपरांत मूर्ति का विसर्जन कराने का दायित्व राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक एवं उनकी टीम को सौंपा है। 

   इन व्यवस्थाओं हेतु भी  निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व

   निगमायुक्त सुश्री परिहार ने मेला अवधि के दौरान नदी के दोनों किनारों व घाट में आवश्यक बेरीकेटिंग कराने, मेला स्थल एवं पहुंच मार्ग में पेयजल की समुचित व्यवस्था, मंच संचालन, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से प्रचार प्रचार, मुनादी, पंपलेट , पोस्टर, बैनर, पुरस्कार वितरण,  प्रमाण पत्र, प्रतिभागियों को लाने के जाने हेतु वाहन व्यवस्था, दुकानों को व्यवस्थित कराना, सुगम आवागम की कार्यवाही, के साथ ही मेला प्रांगण एवं मेला कार्यालय में रात्रिकालीन चौकीदारों की व्यवस्था हेतु विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों कर्मचारियों को  दायित्व का आवंटन कर समस्त व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण कराकर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template