Search

Saturday, November 1, 2025

मुस्कान विशेष अभियान के तहत थाना स्लीमनाबाद व्दारा पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल सलैया फाटक एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्लीमनाबाद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशानुसार दिनांक 01 नवम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक मुस्कान विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी सुनिश्चित करना तथा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, सायबर अपराध एवं सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों से बचाव हेतु जागरूक करना है।

    कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमति आकांक्षा चतुर्वेदी की उपस्थिति में आयोजित किए गए ।

      इसी क्रम में आज पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल सलैया फाटक एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्लीमनाबाद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को गुड टच – बैड टच की जानकारी दी गई एवं कोमल शॉर्ट फिल्म के माध्यम से सुरक्षा संबंधी व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बाल विवाह, पॉक्सो अधिनियम, सायबर अपराध, सोशल मीडिया पर अनुचित सामग्री साझा करने के दुष्परिणाम एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया गया।

    कार्यक्रम में एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमति आकांक्षा चतुर्वेदी ने बालिकाओं को किसी भी प्रकार की समस्या या शोषण की स्थिति में डायल-112, महिला हेल्पलाइन 1090 तथा बाल सहायता हेल्पलाइन 1098 पर तत्काल संपर्क करने की जानकारी दी।

      अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रतिदिन ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों में आत्म-सुरक्षा की भावना विकसित हो तथा गुमशुदगी एवं लैंगिक अपराधों की घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template