तेज खबर न्यूज़ कटनी :- निगम प्रशासन के माध्यम से संचालित होने वाली विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्यो के साथ ही प्राप्त होने वाले महत्वपूर्ण पत्रों पर समय से कार्यवाही कर शासन की योजनाओं से एवं विकास कार्यो से नागरिकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार द्वारा नवाचार करते हुए मंगलवार को नगर निगम में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान निगमायुक्त नें विभागीय अधिकारियों को अपनी-अपनी प्राथमिकता तय कर टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण भवनों को शीघ्र करें पूर्ण
निगमायुक्त सुश्री परिहार ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवास को पूर्ण करने की कार्यवाही की समीक्षा की। इस दौरान नोडल अधिकारी अनिल जायसवाल ने बताया कि इस सप्ताह 10 अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने की कार्यवाही की गई है। जिसपर निगमायुक्त द्वारा नवम्बर माह में 50 आवासों को पूर्ण कराने के साथ ही एक सप्ताह में डेथ प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश दिए गए। वहीं योजना के तहत हितग्राहियों से बकाया राशि की वसूली की प्रगति की जानकारी गठित दल से लेते हुए माह के अंत तक शेष वसूली पूर्ण कराने के निर्देश राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक और नोडल अधिकारी अनिल जायसवाल को दिए। इस दौरान स्थल पर किये जा रहे विद्युतीकरण कार्य की जानकारी चाहे जाने पर उपयंत्री मोना कारेरा द्वारा बताया गया कि 44 पोल लगाये जा चुके है। जिसपर निगमायुक्त द्वारा पोल लगाने की कार्यवाही को शीघ्रता से पूर्ण कराते हुए 20 दिसंबर के पश्चात अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्धारित लक्ष्य अनुसार करें राजस्व राजस्व वसूली के प्रयास
निगमायुक्त सुश्री परिहार नें राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान दैनिक लक्ष्य अनुरूप वसूली नहीं पाए जानें पर निर्देशित किया कि लक्ष्य अनुरूप वसूली नहीं होने पर वसूली का लक्ष्य दिन-प्रतिदिन बढ़ता जाएगा। अतः राजस्व विभाग इस कार्य को प्राथमिकता से करते हुए डिमांड वितरण का कार्य आगामी लोक अदालत के पूर्व पूर्ण करानें के निर्देश देते हुए उपायुक्त श्री शैलेष गुप्ता को राजस्व वसूली की सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त नें निर्देशित किया कि राजस्व वसूली हेतु जाने वाली निगम की टीम जलकर की वसूली के साथ नागरिकों को ई-के.वाई.सी करानें हेतु भी प्रेरित करे। नगर के बड़े बकायादारों को समय प्रदान करते हुए बकाया करों की वसूली हेतु दल का गठन करें तथा नियमानुसार कार्यवाही प्रारंभ करें। इस दौरान निगम स्वामित्व की दुकानों के बकायेदारों पर तालाबंदी की कार्यवाही सहित नल- विच्छेदन की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश निगमायुक्त नें अधिकारियों को देते हुए कहा कि वसूली कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी।
हाईटेक फायर स्टेशन हेतु करें स्थल का चयन
निगमायुक्त सुश्री परिहार ने हाईटेक फायर स्टेशन के निर्माण हेतु नगर में 3.5 एकड़ की शासकीय भूमि का चिन्हांकन कर इस दिशा मंे त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि पूर्व में फायर स्टेशन के निर्माण हेतु पुरैनी मे स्थल का चयन किया जाकर भूमि आवंटन की डिमांड की गई है।
स्वनिधी योजना से प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को करें लाभान्वित
निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा स्वनिधी योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जानकारी चाहे जानें पर सिटी मिशन मैनेजर द्वारा बताया गया कि अब तक प्राप्त 225 आवेदनों मंे 111 आवेदन स्वीकृत किये जा चुके है। जिस पर निगमायुक्त द्वारा गहन नाराजगी व्यक्त की जकार निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बाजार क्षेत्र में हितग्राहियों से रोजाना संपर्क कर योजना की जानकारी से उन्हे अवगत कराकर उन्हें लाभान्वित करने की हिदायत दी गई। इस दौरान एनपीए के प्रकरणों पर शीघ्रता से कार्यवाही करें तथा संबल योजना के पुराने प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निराकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इन विषयों पर भी हुई चर्चा
बैठक के दौरान विधान सभा के लंबित प्रश्नों पर शीध्रता से कार्यवाही करनें, आउटडोर मीडिया से होनें वाली आय को बढ़ानें के प्रयास करनें, आई.एच.एस.डी.पी योजना के तहत निर्मित भवनों के अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करने, परिषद सम्मेलन के पूर्व परिषद कक्ष व्यवस्थित करने, निगम के आयोजित कार्यक्रमों की पूर्व से जानकारी प्रेषित करने, रिकार्ड रूम व्यवस्थित करने, समग्र से आधार की ई.के.वाई.सी में गति लाने के साथ ही महत्वपूर्ण पत्राचारों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।





No comments:
Post a Comment