तेज खबर न्यूज़ कटनी :- आज ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने प्राथमिक स्कूल के बच्चों को गुड टच, बैड टच सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। अनोखे अंदाज में बच्चों को जानकारियां देते हुए थाना प्रभारी श्री चौबे ने उन्हें समझाया कि अगर कोई लालच दे तो उसके बहकावे में बिल्कुल ना आए। अगर कोई बुरी नीयत से टच करता है तो उससे दूर हटे और जोर से शोर मचाए। श्री चौबे की यह बातें बच्चों ने बड़े ही रोचक तरीके से सुनी और उसका अनुसरण करने के लिए भी उन्हें प्रेरणा मिली।
आपको बता दें कि मुस्कान विशेष अभियान के तहत प्रदेश स्तर में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं स्लिमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आज ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने संत कबीर शिशु मंदिर ढीमरखेड़ा में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में मौजूद सैकड़ो बच्चों को मनमोहक अंदाज में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की बच्चे भी थाना प्रभारी की बातें बड़े गौर से सुनते और तालियां बजाते दिखाई दिए।





No comments:
Post a Comment