तेज खबर न्यूज़ कटनी :– भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार 4 नवंबर से गुरूवार 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर विशिष्ट गणना प्रपत्र वितरित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष तिवारी ने मतदाताओं से उनके घरों में पहुंचने वाले बीएलओ को वांछित जानकारी प्रदाय करने में सहयोग करने की अपील की है।
कलेक्टर ने लोगों से आग्रह किया है कि जब बीएलओ आपके घर पहुँचे, तो सटीक एवं अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएँ। यह अभियान मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और समावेशिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। नागरिकों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित हो तथा कोई अपात्र प्रविष्टि मतदाता सूची में न रहे।
विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मृत, स्थानांतरित, डुप्लीकेट व अपात्र मतदाता हटाने का काम किया जायेगा। साथ ही नए पात्र मतदाता जोड़े जायेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों का यह 9वां विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में इससे पहले वर्ष 2002-2004 में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य किया गया था।
10 लाख से अधिक हैं मतदाता
कलेक्टर श्री तिवारी पिछली समय-सीमा बैठक और राजस्व अधिकारियों की बैठक में पहले ही आयोग के निर्देशों की जानकारी अधिकारियों को दें चुके हैं। 1 अगस्त 2025 की स्थिति में जिले में कुल 10 लाख 1 हजार 162 मतदाता है। जिनमें 5 लाख 10 हजार 526 पुरूष, 4 लाख 90 हजार 617 महिला और 19 अन्य वर्ग के मतदाता शामिल है। जिले के बड़वारा विधानसभा में 1 अगस्त की स्थिति में 2 लाख 58 हजार 262 मतदाताओं में से 1 लाख 31 हजार 244 पुरूष, 1 लाख 27 हजार 17 महिला व 1 अन्य वर्ग का मतदाता शामिल है। इसी प्रकार विजयराघवगढ़ विधानसभा में कुल 2 लाख 41 हजार 859 मतदाताओं में से 1 लाख 24 हजार 325 पुरूष व 1 लाख 17 हजार 531 महिला तथा 3 अन्य मतदाता शामिल है। जबकि मुड़वारा विधानसभा में कुल मतदाता 2 लाख 52 हजार 159 है। इसमें 1 लाख 28 हजार 114 पुरूष एवं 1 लाख 24 हजार 37 महिला तथा 8 अन्य मतदाता शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र बहोरीबंद में कुल 2 लाख 48 हजार 882 मतदाता हैं। इसमें 1 लाख 26 हजार 843 पुरूष एवं 1 लाख 22 हजार 32 महिला और 7 अन्य वर्ग के मतदाता शामिल है। जिले के मतदाताओं का जेंडर रेशियो 961 और इपी रेशियो 63.14 है।
घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ
बीएलओ द्वारा 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा।इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर विशिष्ट गणना पत्रक (ईएफएस) प्रपत्र वितरित करेंगे। साथ ही मतदाता का अपना नाम या अपने परिजन का नाम पिछले एसआईआर (वर्ष 2002-2004) की मतदाता सूची के मिलान व लिंक करने में मदद करेंगे। गणना पत्रक भरने के लिये मतदाता को कोई भी दस्तावेज जमा नहीं करना है। सभी मतदाता अपना नवीनतम पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटोग्राफ अवश्य बनवा लें। ताकि बीएलओ द्वारा प्रदाय प्रपत्र में नया फोटो चिपकाया जा सकें।
पुनरीक्षण के लिए सभी तैयारियाँ चार दिसम्बर तक पूरी की जाएंगी। नए मतदान केन्द्र बनाने और इनके युक्ति-युक्तिकरण का कार्य भी 4 दिसम्बर तक ही किया जाएगा। मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 9 दिसम्बर को सभी मतदान केन्द्रों में किया जाएगा। मतदाता सूची के संबंध में 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी। दावे-आपत्तियों का 31 जनवरी 2026 तक निराकरण करके पुनरीक्षित मतदाता सूची तैयार की जाएगी। मूल मतदाता सूची और पूरक मतदाता सूची को 3 फरवरी तक तैयार करके निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद 7 फरवरी 2026 को इसका अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा।
पिछले एसआईआर से मिलान न होने पर अपनानी होगी यह प्रक्रिया
अगर पिछले एसआईआर मतदाता सूची से मिलान नहीं होता है तब ईआरओ संबंधित व्यक्ति को नोटिस देकर सूचित करेंगे। साथ ही सुनवाई का मौका देंगे। इस दौरान वह व्यक्ति आयोग द्वारा निर्धारित एक दर्जन से अधिक पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत कर अपना नाम जुड़वा सकेगा। इन दस्तावेजों में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट, मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी मैट्रिक शैक्षिक प्रमाण-पत्र, स्थानीय निवास प्रमाण-पत्र, वन अधिकार प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर, राज्य या निकाय द्वारा जारी पारिवारिक रजिस्टर, सरकार द्वारा जारी भूमि व मकान का आवंटन प्रमाण-पत्र, आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत आधारकार्ड, सरकार या सार्वजनिक उपक्रम द्वारा जारी पेंशन पहचान व भुगतान पत्र, सरकार स्थानीय निकाय, बैंक, डाकघर, एलआईसी, सार्वजनिक उपक्रम द्वारा जारी पहचान पत्र, प्रमाण-पत्र व दस्तावेज इत्यादि शामिल हैं।
बीएलओ का हुआ प्रशिक्षण
निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को मूर्तरूप देने जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तिवारी के निर्देश पर जिले के सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों क्रमश: मुड़वारा, बहोरीबंद, विजयराघवगढ़ और ढीमरखेड़ा के सभी 1168 बूथ लेवल अधिकारियों के साथ- साथ 120 बीएलओ सुपरवाइजरों को राज्य स्तरीय मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा तहसील व विकासखंड कार्यालयों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।





No comments:
Post a Comment