तेज खबर न्यूज़ कटनी :- नगर पालिक निगम कटनी के तत्वावधान में 9 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाले श्री बजरंग कटायेघाट मेला में आने वाले यात्रियों के वाहनों को व्यवस्थित रूप से खड़ा करने कटायेघाट सुरम्य पार्क के सामने और अमकुही मार्ग एवं अन्य स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
पार्किंग शुल्क निर्धारित
उपायुक्त श्री शैलेष गुप्ता ने बताया कि मेले में आने वाले नागरिक चिन्हित पार्किंग स्थल पर निर्धारित शुल्क देकर अपना वाहन खड़ा कर सकते है। इस हेतु साइकिल के लिए 5 रूपये प्रतिदिन , दो पहिया एवं तीन पहिया वाहन के लिए 10 रूपये प्रतिदिन तथा चार पहिया, मैजिक, मिनी, बस एवं अन्य बड़े चार पहिया वाहनों के लिए 20 रूपये प्रतिदिन के मान से पार्किंग शुल्क का निर्धारण किया गया है।
किया दल का गठन
उपयुक्त श्री गुप्ता द्वारा जारी आदेश में पार्किंग स्थल पर व्यवस्थित रूप से वसूली हेतु सहायक राजस्व अधिकारी सागर नायक एवं प्रभारी राजस्व उप निरीक्षक विनोद सिंह चैहान के निर्देशन में वसूली दल का गठन किया गया है। मेला में निर्धारित पार्किंग स्थल की वसूली का कार्य मानेन्द्र सिंह प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी को सौंपा गया है,इनके सहयोग के लिए चार कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। वहीं सुरम्य पार्क के सामने स्थित पार्किंग स्थल पर वसूली हेतु सहायक राजस्व निरीक्षक मुन्ना लाल साहू के साथ 6 कर्मचारियों को दायित्व सौंपा कर निर्धारित दर के अनुसार वसूली करते हुए राशि निगम कोष में जमा करानें के निर्देश दिए गए है।





No comments:
Post a Comment