Search

Thursday, November 6, 2025

कटनी पुलिस का नवाचार कटनी की सजग दृष्टि नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक और सशक्त पहल

 तेज खबर न्यूज़ कटनी :- जिले में नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु पुलिस अधीक्षक  अभिनय विश्वकर्मा के प्रयासों एवं मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल के सहयोग से कटनी की सजग दृष्टि नामक नवीन परियोजना का शुभारंभ किया गया है।

    इस योजना के तहत विधायक द्वारा विधायक निधि से 15 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है, जिसके माध्यम से शहर के प्रमुख 26 स्थानों पर 85 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम में स्थापित सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम से की जाएगी।

     यह तकनीकी पहल शहर के प्रत्येक संवेदनशील क्षेत्र पर कटनी पुलिस की सीधी निगरानी सुनिश्चित करेगी, जिससे न केवल अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी, बल्कि न्यायालय में डिजिटल साक्ष्य के रूप में भी इन कैमरों से प्राप्त फुटेज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

    कटनी की सजग दृष्टि परियोजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को साकार करना है। यह पहल कटनी पुलिस की सतर्कता, तकनीकी उन्नति व जनसहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण है।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template