तेज खबर न्यूज़ कटनी :- कटनी क़ी डॉ गीता गुप्ता चैरीटेबल ट्रस्ट विगत वर्षो से मानव सेवा में कार्य कर रही है, जिसका मुख्य कार्य नेत्र जाँच परीक्षण सम्बंधित है, इस ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक रविवार क़ो निःशुल्क नेत्र जाँच परीक्षण किया जाता हैं, इसी कड़ी में, दिनांक 7/12/2025 दिन रविवार को डॉ शैफाली गुप्ता द्वारा निः शुल्क नेत्र जांच परीक्षण व निः शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किये गये जिसमे 151 मरीजों के निः शुल्क नेत्र जांच परिक्षण किया गया और 85 चिन्हित मरीजों के निः शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण किये गए ऑपरेशन के बाद मरीजों को निः शुल्क चश्मे और दवाइयाँ वितरण की गई व मरीजों को आँखों के रख रखाओ के बारे मे जानकारी दी गई
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक





No comments:
Post a Comment