तेज खबर न्यूज़ कटनी :- विभागीय अधिकारी समय-सीमा की बैठक हेतु चिन्हित प्रकरणों को गंभीरता से लेकर उन पर मुस्तैदी से कार्य करें तथा समयबद्ध और संतोषजनक निराकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार द्वारा मंगलवार को आयोजित समय - सीमा की बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिए गए। समय- सीमा की बैठक में निगमायुक्त सुश्री परिहार ने विभागीय गतिविधियों एवं विभिन्न योजनाओं सहित समय-सीमा के चिन्हित प्रकरणों एवं शिकायतों का विस्तार से रिव्यू किया।
बैठक के दौरान उपायुक्त शैलेष गुप्ता, प्रभारी कार्यपालन यंत्री असित खरे, अंशुमान सिंह, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, सहायक यंत्री अनिल जायसवाल, सुनील सिंह, आदेश जैन, उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी, मृदुल श्रीवास्तव, मोना करेरा, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी सहित अन्य शाखा प्रमुखों की मौजूदगी रही।
लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा
निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने निर्देशित किया कि आगामी 13 दिसंबर को नगर निगम द्वारा आयोजित की जाने वाली लोक अदालत का अधिक से अधिक करदाताओं को लाभ प्राप्त हो इस हेतु बैनर, पोस्टर, मुनादी एवं समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोक अदालत का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए। नागरिकों की सुविधा एवं वसूली कार्य को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त ने आगामी दो दिवस में शत-प्रतिशत बिलों का वितरण कार्य पूर्ण करते हुए बकाया करों की वसूली का कार्य भी निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने जोनवार एवं वार्डवार बकाया वसूली की जानकारी से शीघ्र अवगत कराने के निर्देश भी राजस्व अधिकारी को दिए।
अवैध काॅलोनी, अवैध मैरिज गार्डन तथा फायर सेफ्टी एनओसी नहीं लेने वालों पर करें कार्यवाही
निगमायुक्त सुश्री परिहार ने बैठक के दौरान उप यंत्रियों को अपने प्रभार वाले वार्ड में रोजाना भ्रमण करते हुए अवैध काॅलाेनी से संबंधित शिकायत पाए जाने पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को वार्डो में अवैध रूप से संचालित हो रहे मैरिज गार्डन पर नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित करने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से होटल संचालक, माॅल, स्कूल, हॉस्पिटल, बडी बिल्डिंगों आदि की भी जांच कर उनके द्वारा नियमानुसार फायर सेफ्टी एनओसी नहीं लिये जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
समग्र ई-केवाईसी के शेष कार्य को शीघ्र करें पूर्ण
नगर निगम कार्यालय एवं जोन कार्यालयों से माध्यम से कराये जा रहे आधार से समग्र के ई-केवाईसी कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान छूटे नागरिकों की ई-के.वाई.सी कराने के कार्य के साथ ही डुप्लीकेट आईडी के डिलीशन की कार्यवाही में गति लाने के तथा किये जाने वाले कार्य की सतत समीक्षा कर करने के निर्देश उपायुक्त श्री शैलेष गुप्ता को दिए।
शिकायतों की समीक्षा
निगमायुक्त द्वारा निगम के विभिन्न विभागों राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल प्रदाय विभाग, अतिक्रमण शाखा, कालोनी सेल, स्थापना शाखा, न्यायालयीन प्रकरण आदि से संबंधित शिकायतों के समय-सीमा हेतु चिन्हित शिकायती प्रकरणों की समीक्षा की जाकर लंबित प्रकरणों पर शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से आवेदक को भी सूचित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
इन विषयों की भी समीक्षा
निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने बैठक के दौरान नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो में कराये जा रहे मरम्मत कार्य की समीक्षा कर अन्य मुख्य मार्गो की मरम्मत का कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण करानें तथा परफार्मेंस गारंटी के विकास कार्यों की जांच कर क्षतिग्रस्त पाए जाने पर आवश्यक सुधार कार्य करानें के निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिए। उन्होंने सीवरेज से संबंधित शिकायतों का स्थल निरीक्षण कर प्राथमिकता से निराकरण करानें, सुगम यातायात हेतु चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान को निरंतर जारी रखनें, बस स्टेंड आश्रय स्थल रैन बसेरा में रोजाना रुकने वाले नागरिकों की जानकारी प्रस्तुत करनें, निगम के कबाड़ वाहनों की जानकारी एक सप्ताह में प्रस्तुत करनें, विकास शुल्क की राशि जमा कराये जानें हेतु वार्डवार शिविरों का आयोजन करने, सफाई कार्य में संलग्न निगम वाहनों की शीघ्र मरम्मत करानें, कर्मचारियों के वेतन का भुगतान माह की प्रथम तारीख को किये जानें के साथ ही कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आनें पर अवगत करानें तथा आपसी समन्वय के साथ कुशलतापूर्वक कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।





No comments:
Post a Comment