तेज खबर न्यूज़ कटनी :- जिला पंचायत सीईओ और नगर निगम की प्रभारी आयुक्त श्रीमति हरसिमरनप्रीत कौर ने शनिवार प्रातः कटाए घाट स्थित जल शोधन संयंत्रों एवं पेयजल की गुणवत्ता जांच हेतु स्थापित लैब की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु ट्रीटमेंट प्लांट की कार्यप्रणाली एवं लैब में मौजूद मशीनों द्वारा की जाने वाली पानी के नमूनों विभिन्न जांच की प्रक्रिया का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त शैलेश गुप्ता, सहायक यंत्री आदेश जैन, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, केमिस्ट मानेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
क्रॉस वेरिफिकेशन हेतु पी एच ई भेजे नमूने
प्रभारी आयुक्त श्रीमति कौर द्वारा लैब निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डों से संग्रहित किए गए पानी के नमूनों का निरीक्षण कर नमूनों का स्टैंडर्ड निर्धारित करने के निर्देश दिए। पानी के नमूनों की विभिन्न मशीनों से की जाने वाली जांच प्रक्रिया के संबंध में जानकारी चाहे जाने पर उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव एवं केमिस्ट मानेन्द्र सिंह द्वारा कंडक्टिविटी मीटर, जार टेस्टिंग, केमिकल इक्विपमेंट, टी डी एस मीटर, पी एच मीटर, टर्बिडिटी मीटर आदि उपकरणों की कार्य प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर गर्ग चौराहे से एकत्रित सैंपल की टी डी एस जांच किए जाने पर मानक अनुरूप पाया गया। प्रभारी आयुक्त श्रीमति कौर द्वारा पेयजल की अन्य जांच प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी लेकर सैंपलिंग कार्य निरंतर जारी रखने तथा जिन भी स्थलों से शिकायत प्राप्त हो रही है उक्त स्थलों के पानी का लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के लैब से क्रॉस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए।
शिकायतों का हो प्राथमिकता से निराकरण
प्रभारी आयुक्त श्रीमति कौर ने नगर में विभिन्न माध्यमों से की जाने वाली पेयजल आपूर्ति की जानकारी उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव से ली तथा किसी भी माध्यम से लीकेज अथवा पानी सम्बन्धी शिकायत का प्राथमिकता से निराकरण कराने के निर्देश दिए।
जल शोधन संयंत्रों का निरीक्षण
प्रभारी आयुक्त द्वारा कटाए घाट अमकुही स्थित 20 एम एल डी प्लांट एवं सुरम्य पार्क के बाजू स्थित 9 एमएलडी जल शोधन संयंत्र के निरीक्षण के दौरान तीनों फिल्टर यूनिट, ब्लीचिंग डोज, एयर कंप्रेसर मशीन, विभिन्न चैनलों के माध्यम से पानी फिल्टर होने की प्रक्रिया संबंधी यूनिट्स का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संधारित स्टॉक रजिस्टर से जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया के दौरान एलम, लाइम, ब्लीचिंग पाउडर एवं अन्य सामग्री की दैनिक खपत का अवलोकन किया। प्रभारी आयुक्त द्वारा जल शोधन संयंत्र में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों तथा उनके द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए तकनीकी अमले को पूरी मुस्तैदी के साथ शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।





No comments:
Post a Comment