Search

Saturday, January 10, 2026

आमजन को गुणवत्‍तापूर्ण सुविधायें मुहैया कराना सरकार का लक्ष्‍य- प्रभारी मंत्री

तेज खबर न्यूज़ कटनी :– हर परिवार को समय पर शुद्ध व साफ पानी और पर्याप्त बिजली मिले, इसके लिए सरकार सजग है। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव का लक्ष्‍य है कि आम आदमी को समय पर गुणवत्‍तापूर्ण सभी सुविधायें मिलें। यह बात शनिवार को प्रदेश के परिवहन एवं स्‍कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कटनी शहर के लाल बहादुर शास्‍त्री वार्ड कुठला में 1 करोड़ 39 लाख रूपये की लागत से बनने वाले नवीन हाई स्‍कूल भवन की सौगात देने के उपलक्ष्‍य में आयोजित धन्‍यवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कही।

    इस दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे, कलेक्टर आशीष तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहेरिया, पार्षद सरला मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश अग्रहरी, डीपीसी प्रेमनारायण तिवारी, एडीपीसी धनश्री जैन, प्राचार्य सरोज पटेल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

   प्रदेश के परिवहन एवं स्‍कूल शिक्षा मंत्री और कटनी के प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने लोगों से पूछा कि साफ पानी आ रहा है, जिस पर लोगों ने हां में जवाब दिया। उन्‍होंने बिजली की पर्याप्‍त उपलब्‍धता की भी लोगों से जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव की मंशा गांवों में नलजल योजना के माध्‍यम से और शहरों में स्‍वच्‍छ व शुद्ध पेयजल की सुचारू व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करना है। प्रभारी मंत्री ने नागरिकों से आग्रह किया कि बिजली संबंधी कोई भी समस्‍या पर प्रशासन को इसकी तत्‍काल सूचना दें।

             नवीन स्कूल भवन के लिए बधाई

    प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बच्चों को बधाई दे रहा हूं कि आपका नया भवन बनेगा और 1 करोड़ 39 लाख की लागत से अगले 12 महीनों में बनकर तैयार होगा। यह स्कूल आपके लिए बहुत अच्छा होगा और यहां पर आपको सभी अत्‍याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इस स्कूल भवन के लिए विधायक संदीप जायसवाल ने बहुत प्रयास किए हैं। यहां पर डिजिटल बोर्ड, लैबोरेट्री, लाइब्रेरी और अन्य सभी सुविधाएं होंगी।

   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 23 तारीख को कटनी भ्रमण संभावित है। इस दौरान वे स्‍वयं कटनी आकर स्कूल का भूमि पूजन करेंगे। 

          अप्रैल में ही मिलेंगी साइकल व पुस्‍तकें

    प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष भी छात्रों को समय पर पाठ्यपुस्‍तकें दे दी गई थी। इस साल भी अप्रैल के पहले सप्‍ताह में ही स्‍कूली छात्रों को साइकल, पुस्‍तकें और स्‍कॉलरशिप का वितरण कर दिया जायेगा। ताकि वे जुलाई माह से केवल पढ़ाई पर ही ध्‍यान दें सके। उन्‍होंने कहा कि कटनी शहर के किसी प्राइवेट स्‍कूल में उपलब्‍ध सुविधाओं की तरह ही इस स्‍कूल के बन जाने के बाद छात्रों के लिये यहां सभी सुविधायें उपलब्‍ध रहेंगी। 

               विधायक और पार्षद से कहा

     आप भी सजगता के साथ अपने शहर व वार्ड की चिंता करें। अगर कहीं भी कोई समस्या समझ में आती है, तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें। 

            जी प्लस वन का स्कूल बनेगा- विधायक

   इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल ने बताया की कुठला में बनने वाला यह नवीन हाई स्कूल भवन जी प्लस वन की तर्ज पर डबल  मंजिल बनेगा। जिसमें लाइब्रेरी, कम्प्यूटर कक्ष, प्राचार्य कक्ष, लॉबी कॉरिडोर, बालक-बालिका व दिव्यांग प्रसाधन, सीढ़ी तथा रैम्प लोकनिर्माण विभाग की निगरानी में बनेगा।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template