तेज खबर न्यूज़ कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेडरिया एवं एस.डी.ओ.पी. श्रीमति आंकाक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में ढीमरखेडा पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई है।
आपको बता दें कि दिनांक 27 दिसंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर आरोपियों द्वारा अभद्र टिप्पणी करने से आहत महिला सलमा बी के द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी इस घटना से ग्राम कटरिया में ग्रामीणों के द्वारा बड़ी संख्या में आरोपियों का विरोध भी किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए मृतिका की मौत पर पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध करते हुए उसकी जांच की और जांच में आए तथ्यों के आधार पर आरोपी शिवम चौधरी, रमेश चौधरी और फूलबाई चौधरी तीनों निवासी ग्राम कटरिया थाना ढीमरखेड़ा के विरुद्ध धारा 108, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया विवेचना के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय की समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे, प्रआर दीपक श्रीवास, आर पंकज सिंह, आर. डुमनदास, आर. जागेश्वर की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।





No comments:
Post a Comment