तेज खबर न्यूज़ कटनी :- नगर के आवागमन को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में निगम के अतिक्रमण अमले द्वारा शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान मदन मोहन चौबे वार्ड के सार्वजनिक मार्ग पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर कबाड़ व्यवसाय संचालित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कबाड़ सामग्री जब्त की।
कार्रवाई के दौरान पाया गया कि मदन मोहन चौबे वार्ड में कबाड़ व्यवसाई मोहम्मद शफीक द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर लोहे का कबाड़, पुरानी सामग्री एवं अन्य सामान फैलाकर व्यवसाय किया जा रहा था, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था एवं आम नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया एवं अवैध रूप से रखी गई कबाड़ सामग्री को जब्त कर निगम वाहन से हटवाने की कार्यवाही की गई।
नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह ने बताया कि सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण करना नियमों के विरुद्ध है तथा इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। निगम द्वारा पूर्व में भी विगत 23 दिसंबर को अतिक्रमण न करने हेतु समझाइश दे कर नोटिस भी जारी किया गया था, इसके बावजूद नियमों की अनदेखी किए जाने तथा आमजन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्रवाई की गई।
नगर निगम प्रशासन ने नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की है कि वे सार्वजनिक मार्ग, फुटपाथ एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण न करें तथा अपने व्यवसाय निर्धारित सीमा में ही संचालित करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।





No comments:
Post a Comment