Search

Wednesday, January 14, 2026

चाइनीज मांझा के विरुद्ध कटनी पुलिस का विशेष सर्चिंग अभियान

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में कटनी पुलिस द्वारा जिले में चाइनीज मांझा के विरुद्ध विशेष सर्चिंग अभियान चलाया गया।

  अभियान के अंतर्गत शहर क्षेत्र एवं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित पतंग दुकानों, जनरल स्टोर्स एवं अन्य संभावित दुकानों पर पुलिस टीमों द्वारा अचानक निरीक्षण एवं सघन तलाशी ली गई। निरीक्षण के दौरान दुकानों में रखे समस्त सामान की गहनता से जांच की गई।

    पुलिस द्वारा दुकानदारों को चाइनीज मांझा के विक्रय, भंडारण एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध के संबंध में स्पष्ट एवं सख्त हिदायत दी गई तथा यह भी अवगत कराया गया कि भविष्य में यदि किसी दुकान पर चाइनीज मांझा पाया जाता है, तो संबंधित के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जप्ती एवं अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।

    उल्लेखनीय है कि चाइनीज मांझा अत्यंत खतरनाक एवं जानलेवा होता है। इससे पूर्व विभिन्न स्थानों पर राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों, बच्चों एवं पक्षियों के गंभीर रूप से घायल होने एवं मृत्यु तक की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। धातु एवं केमिकल मिश्रित होने के कारण यह मांझा गले, हाथ एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोट पहुंचाता है, जिससे जनहानि की प्रबल आशंका बनी रहती है।

    कटनी पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वयं एवं अपने बच्चों को चाइनीज मांझा के उपयोग से दूर रखें तथा इसकी बिक्री अथवा भंडारण की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template