Search

Thursday, January 18, 2024

SP ने लगाया जन शिकायत निवारण शिविर

 

कटनी ;- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ( भा.पु.से.) ने गुरुवार को एसपी कार्यालय परिसर में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया। जिसमें सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों सहित अन्य जन शिकायतों की सुनवाई कर उनके त्वरित निराकरण करायें गये।

पुलिस अधिकारियों ने सुनी शिकायतें

शिविर में पुलिस अधीक्षक  अभिजीत रंजन, सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनोज केडिया, सीएसपी कटनी श्रीमति ख्याति मिश्रा, एस ऑफिस स्लीमनाबाद  अखिलेश गौर, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी कुठला थाना प्रभारी एनकेजे, थाना प्रभारी रंगनाथ नगर एवं शहर के समस्त चौकी प्रभारी मौजूद रहे। जिन्होंने 76 शिकायतकर्ताओं की विभिन्न शिकायतें जिनमें घरेलू - जमीन संबंधी विवाद, पैसों के लेन-देन, सायबर क्राइम संबंधी सहित अन्य शिकायतों को सुना गया। साथ ही मौके पर ही 63 शिकायतों का  संतुष्टिपूर्वक निराकरण भी किया है।

थाना प्रभारी समयावधि में शिकायतों का करायें निराकरण :  पुलिस अधीक्षक  अभिजीत रंजन द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थाना स्तर पर प्राप्त शिकायतों एवं सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों  का त्वरित निराकरण किया जावे एवं जो शिकायतें लंबे समय से लंबित चल रही उनका त्वरित निराकरण करते हुए अवगत करायें, साथ ही गंभीर शिकायतें प्राप्त होने पर अवगत कराते हुए वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।

                         अशोक कुमार मिश्रा

                               संपादक 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template