कटनी :- अभिजीत कुमार रंजन (भापुसे) पुलिस अधीक्षक द्वारा शांतिपूर्ण और निर्विघ्न मतगणना संपन्न कराने के लिए मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की सराहना करते हुए शाबाशी दी गई।
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों, मतदाताओं, सुरक्षाकर्मियों, मीडियाकर्मियों और राजनीतिक दलों सहित जिले के नागरिकों के प्रति शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपादित करने में मिले मतगणना सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही कहा है कि सभी की कड़ी मेहनत की वजह से लोकसभा चुनाव में मतदान, मतगणना दौरान सभी का पूरा सहयोग मिला। मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ व्यवस्थित और सुचारू रूप से मतगणना संपन्न कराने में अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का कुशलता से निर्वहन किया गया है, वही पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों तथा अन्य सुरक्षा कर्मियों द्वारा भी सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारियां का बखूबी निर्वहन किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मीडिया प्रतिनिधियों, मीडिया बंधु के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया है, जो मीडिया बंधुओ द्वारा संचार के सभी माध्यमों से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में रचनात्मक भूमिका निभाई है। निर्वाचन कार्य में लगे मतदान दलों को लाने ले जाने के कार्य में लगे वाहन चालकों के सहयोग की भी पुलिस अधीक्षक द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई है।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment