Search

Saturday, October 12, 2024

जल जीवन मिशन के तहत खिरवा खुर्द गांव जहां होगी 24 घंटे पेयजल आपूर्ति,ट्रायल रन शुरू आटोमैटिक वाटर लेवल इंडिकेटर मशीन से टंकी खाली होते ही भरेगा पानी

तेज खबर कटनी :- जिले के विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम खिरवा खुर्द में जल जीवन मिशन के तहत 24 घंटे पेयजल आपूर्ति करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां इसके लिए ट्रायल रन भी शुरू कर दिया गया है। यह प्रदेश का संभवतः पहला गांव होगा , जहां नल से 24 घंटे पानी मिलेगा।खिरवा खुर्द के ग्रामीण भी 24 घंटे पानी की सुविधा मिलने की खुशी में उत्साहित हैं।

इस संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा के एस डामोर ने बताया कि ग्राम पंचायत सलैया कोहारी के पोषक ग्राम खिरवा खुर्द में 24 घंटे पेयजल प्रदाय व्यवस्था का परीक्षण अंतिम दौर में है और ट्रायल रन जारी है। वहीं सहायक यंत्री दिनेश इनवाती ने बताया कि करीब 12 सौ की आबादी वाले इस गांव के सभी 202 परिवारों के घरों में टोंटी वाले नल से पेयजल पहुंच रहा है। दिनेश इनवाती ने बताया कि खिरवा खुर्द गांव में 50 हजार लीटर क्षमता की पानी की टंकी और 20 हजार लीटर क्षमता के संपवेल के माध्यम से घरों तक नल से शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा रहा है।

             आपरेटर की जरूरत नहीं

     गांव में चौबीसों घंटे पेयजल आपूर्ति के लिए अत्याधुनिक उन्नत मशीन की मदद ली जाएगी। मशीन की सप्लाई जल्दी ही होने की संभावना है। इस आटोमैटिक वाटर लेवल इंडिकेटर मशीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पेयजल आपूर्ति की पानी की टंकी के खाली होते ही यह मशीन सेल्फ स्टार्ट होकर पानी की टंकी में पेयजल भरेगी। इससे टंकी में 24 घंटे पानी भरा रहेगा और नल खोलते ही  झर- झर पानी आने लगेगा।इस मशीन को चलाने के लिए किसी आपरेटर कीभी जरूरत नहीं होगी।

                 पानी बचाने की सलाह

       हाल ही में आयोजित सुजल शक्ति अभियान के तहत यहां के ग्रामीणों को पानी बचाने के लिए जागरूक किया गया। ग्रामीणों के साथ अंतरव्यक्ति संवाद के तहत जनसभा और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित कर नल- जल योजना के संचालन व संधारण प्रक्रिया की भी जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इसके साथ -साथ ग्रामीणों को पेयजल परीक्षण से भी अवगत कराया गया।

       पानी स्टोरेज की समस्या से मिलेगी निजात

       सरपंच आरती बर्मन और सचिव प्रभा पटेल का कहना है कि फिलहाल खिरवा खुर्द गांव में  सुबह और शाम  पानी की आपूर्ति होती है। इससे लोगों को पानी एकत्र कर रखना पड़ता है। शाम को पुनः पानी की फिर से आपूर्ति हो जाने से लोग स्टोरेज पानी बहा देते हैं, जिससे पानी की बर्बादी होती थी। अब 24 घंटे पानी की आपूर्ति शुरू हो जायेगी ,तो लोगों को पानी एकत्र करने की जरूरत ही नहीं  पड़ेगी।  जब भी नल की टोंटी खोलेंगे झर- झर नल से पानी आयेगा।

 
अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 



  







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template