Search

Friday, October 11, 2024

माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता के लिये समय-सारणी का निर्धारण लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया परिपत्र

तेज खबर कटनी :- प्रदेश में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक अशासकीय शालाओं की मान्यता के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने समय-सारणी जारी की है। यह मान्यता सत्र 2025-26 के लिये तय की गई है।

    आवेदक, एमपी ऑनलाइन के मान्यता पोर्टल पर पूरी तरह भरे हुए आवेदन इस वर्ष 25 नवम्बर तक अपलोड कर सकेंगे। आवेदन का परीक्षण संबंधित जिला शिक्षाधिकारी द्वारा किये जाने एवं अपनी अनुशंसा सहित प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक को ऑनलाइन प्रेषित करने का कार्य 10 दिसम्बर तक कर सकेंगे। इसके बाद संभागीय संयुक्त संचालक प्रस्तुत अनुशंसा पर 10 जनवरी, 2025 तक निर्णय लेंगे, जिन संस्थाओं के आवेदन संभागीय संयुक्त संचालक स्तर पर निरस्त हुए हैं, उनकी प्रथम अपील लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल में 10 फरवरी तक की जा सकती है।

    इसके बाद आयुक्त लोक शिक्षण नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में ऑनलाइन प्राप्त प्रथम अपील का निराकरण 10 मार्च, 2025 तक किया जायेगा। इसी सिलसिले में लोक शिक्षण संचालनालय स्तर पर निरस्त आवेदन पर द्वितीय अपील 2 अप्रैल तक की जा सकेगी। द्वितीय अपील का निराकरण 30 अप्रैल तक किया जाएगा। अशासकीय शालाओं द्वारा संबद्धता शुल्क जमा किये जाने पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संबद्धता दिये जाने की तिथि मण्डल द्वारा पृथक से निर्धारित की जायेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template