Search

Wednesday, October 9, 2024

जेसीआई और लता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में देश की विभिन्न प्रतिभाओ को किया गया सम्मानित, इंटरनेशनल अचीवर्स जर्नी अवार्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड एचीवमेंट्स: उत्कृष्टता का उत्सव

तेज खबर कटनी :- राजस्थान के जयपुर में जेसीआई और लता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में प्रतिष्ठित इंडो इंटरनेशनल अचीवर्स जर्नी अवार्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड एचीवमेंट्स का आयोजन हुआ। इस भव्य आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाले अचीवर्स, गणमान्य व्यक्तियों और प्रभावशाली हस्तियों ने भाग लिया, जिनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

विशिष्ट अतिथियों के साथ उद्घाटन समारोह का भव्य तरीके से आयोजन हुआ, जिसमें दुनिया की सबसे लंबी मूंछों के लिए प्रसिद्ध डॉ. राम सिंह चौहान, प्योर डिवोशन फाउंडेशन के संस्थापक श्रीपद सुंदर गोपाल दास, जयपुर के डीएसपी  उपेंद्र माथुर, जयपुर के डीआईजी (सीआरपीएफ)  सुरेश शर्मा, एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर के कुलपति डॉ. अमित जैन, और आईआईटी इंदौर के कार्यकारी निदेशक डॉ. अक्षय हाड़ा जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

कार्यक्रम में एक भावुक क्षण तब आया जब श्रीपद सुंदर गोपाल दास  को किंग्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा विधवाओं की सहायता और सेवा के लिए उनके समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मान ने मानवीय सेवाओं की महत्ता को दर्शाते हुए समाज के वंचित वर्गों के प्रति उनकी जिम्मेदारी को और उजागर किया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए कई अचीवर्स को इंडो इंटरनेशनल अचीवर्स जर्नी अवार्ड से नवाजा गया, जिनमें पटेल विधि शैलेश भाई (उंझा, गुजरात),डॉ. कविता मल्होत्रा (नई दिल्ली),सीए डॉ. महेश गौर (वसई, महाराष्ट्र),डॉ. अनीता गोडारा (कुरुक्षेत्र, हरियाणा),श्वेता सिंह (मॉस्को, रूस),डॉ. रामाणी रंजन दास (ओडिशा),मास्टर वीरा भद्र मज्जगी (रायचूर, कर्नाटक),श्राद्धेश नंदिनी (हैदराबाद, तेलंगाना),मिस इरज़ा  कुरैशी (बिलासपुर, छत्तीसगढ़), डॉ. दुर्गेश नंदिनी (हैदराबाद, तेलंगाना),डॉ. जसविंदर सिंह (लुधियाना, पंजाब),डॉ. रमा पूर्णिमा शर्मा (टोक्यो, जापान)

,प्रवाकर मलिक (गंजम, ओडिशा)सुरिंदर अग्रवाल (फिरोजपुर, पंजाब),नीलम महेंद्र उपाध्याय (मुंबई, महाराष्ट्र),

डॉ. मुकेश गुप्ता (जयपुर, राजस्थान)सुकांता कुमार प्रधान (कोरापुट, ओडिशा), बत्तीमल्लप्पा निर्मला (मैसूर, कर्नाटक),अनुव्रतसेवी डॉ. ललिता बी. जोगड़ (मुंबई, महाराष्ट्र) सहित देश व देश के बाहर की विभिन्न हस्तियां शामिल थी।

आशा कृष्णा मेमोरियल अवार्ड और विशेष प्रदर्शन: आशा कृष्णा मेमोरियल अवार्ड, जो कि दिवंगत श्रीमति आशा देवी और श्रीमति कृष्णा देवी की स्मृति में दिया जाता है, को श्राद्धेश नंदिनी (हैदराबाद) और  डॉ. रमा पूर्णिमा शर्मा (जापान) को प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ. पंकज खटवानी( लता फाउंडेशन) व डॉ. अनुराग सक्सेना( जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया) द्वारा किया गया। इंडो इंटरनेशनल अचीवर्स जर्नी अवार्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड एचीवमेंट्स समारोह ने न केवल असाधारण व्यक्तियों को सम्मानित किया, बल्कि अनेक लोगों को साहस, समर्पण और समाज सेवा की कहानियों के माध्यम से प्रेरित भी किया।

जैसे ही रात का समापन हुआ, उपस्थित लोग गर्व और प्रेरणा के साथ लौटे, तैयार होकर अपने सपनों को पूरा करने और अपने समुदायों में बदलाव लाने की यात्रा जारी रखने के लिए।


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template