तेज खबर न्यूज़ कटनी :- शनिवार को मौसम में अचानक आई गिरावट एवं तीव्र ठंड को दृष्टिगत रखते हुए सड़क किनारे रहने वाले, श्रमिक, वृद्धजन एवं असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से निगम प्रशासन द्वारा अलाव प्वाइंटों में बढ़ोतरी की जाकर शनिवार शाम करीब एक दर्जन प्वाइंटों में अलाव व्यवस्था हेतु जलाऊ लकड़ियों की व्यवस्था की गई है।
वही बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में जरूरतमंदों के ठहरने के लिए साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, कंबल, बिस्तर, पीने का पानी एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ निशुल्क रात्रि विश्राम की सुविधा भी जारी है।
एक दर्जन प्वाइंटों में उपलब्ध कराई अलाव व्यवस्था
नगर में अचानक बढ़ी शीत लहर के मद्देनजर शनिवार शाम झिंझरी दिव्या मेडिकल के पास , माधव नगर गेट हनुमान मंदिर के पास, रैन बसेरा बस स्टैंड, गल्ला मंडी गेट नंबर 2 यादव ढाबा के पास,चांडक चौक जगन्नाथ मंदिर, सरस्वती स्कूल के पास,रेल्वे स्टेशन ऑटो स्टैंड के पास , फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड के पास, कमानिया गेट हनुमान मंदिर, फायर बिग्रेड कार्यालय,अंजुमन स्कूल के सामने, जिला अस्पताल में अलाव हेतु जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराई गई।
निगम प्रशासन द्वारा जरूरतमंद नागरिकों से अलाव एवं रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है ।





No comments:
Post a Comment