तेज खबर न्यूज़ कटनी :- जिला कटनी की ब्लॉक स्तरीय व जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन आज निषाद स्कूल वेंकट वार्ड में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा भारत राज्य प्रभारी लखन साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही, विशिष्ट अतिथियों में अभिलाष सिंह गौतम प्रभारी पतंजलि योग समिति कटनी, पीयूषा खंडेलवाल,मोनिका सिंह, राजकिशोर पटेल,शुभम तिवारी,मोहम्मद सलमान,आकाश सोनी,भारती साहू व संगठन के समस्त सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में जबलपुर से शुभम व देवेंद्र ने क्षीर नीर रूप से प्रतियोगिता का उचित मापदंडों के अनुसार सर्वानुचित निर्णय प्रदान किया प्रतियोगिता का सफल संयोजन व संचालन कार्तिकेय कुमार के माध्यम से किया गया।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक





No comments:
Post a Comment