तेज खबर न्यूज़ कटनी :- ग्राम पंचायत बिचुआ में प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी स्व. पंडित रामाधार तिवारी स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 18 जनवरी से शुरू हुआ, जिसमें जिले भर से लगभग 16 टीमें उत्साह के साथ हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट के दौरान खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा भी पहुंचे। उन्होंने खिलाडिय़ों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि क्रिकेट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं आगे बढक़र कटनी का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करें। खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने में हर तरह का सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल खेल का उत्सव है, बल्कि युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने और उन्हें मंच प्रदान करने का एक शानदार प्रयास भी है। आयोजकों ने इस बार खिलाडिय़ों के लिए कई विशेष सुविधाएं तैयार की हैं, ताकि वे पूरे मन से खेल सकें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकें। मेरी तरफ से सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनएं।
आयोजक समिति की ओर से दीपेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है। मैदान की व्यवस्था से लेकर पानी, चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ टूर्नामेंट कराना नहीं है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल के माध्यम से आगे लाना और उन्हें प्रोत्साहित करना भी है। विजेता टीम को 51 हजार रुपये की नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी। उपविजेता टीम को भी आकर्षक नगद इनाम और सम्मान प्रदान किया जाएगा।अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को समय-समय पर विशेष प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी, जिससे युवा प्रतिभाओं को निरंतर आगे बढऩे का मौका मिलेगा। युवा नेता अखिल पांडे ने कहा कि यह टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट की लोकप्रियता को और बढ़ाने के साथ ही युवाओं को नशे और गलत राहों से दूर रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक






No comments:
Post a Comment