Search

Friday, January 16, 2026

थाना कैमोर पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

तेज खबर न्यूज़ कटनी :- थाना कैमोर अंतर्गत ग्राम ननवारा  कला बड़ी खदान के पास दिनांक 14 /01/26 क़ो आरोपी सोनू कोल निवासी  ननवाड़ा कला नें आलोक गुप्ता निवासी अमवारी थाना विजयराघवगढ की सिर एवं मुंह पर पत्थर मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया आरोपी द्वारा अपने दोस्त को हत्या के बारे में बताया तो उसके दोस्त सुनील द्वारा कैमोर पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर डायल 112 एवं थाना प्रभारी कैमोर पहुंचे,  मामले की गंभीरता को देखते हुए  वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया , एवं दिशा निर्देश प्राप्त किया एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धारवे घटनास्थल मौके पर पहुंचे।मृतक आलोक गुप्ता के भाई आदित्य गुप्ता द्वारा पुलिस को बताया गया कि सोनू कोल निवासी ननवारा कला के द्वारा मेरे भाई की पत्थर मार कर हत्या कर दी है उसके बाद सोनू कोल के विरुद्ध हत्या का अपराध 103  बी एन एस के तहत दर्ज किया और मृतक के शव  को पोस्टमार्टम  के लिए शासकीय अस्पताल विजयराघवगढ़ भेजा गया और आरोपी की सर गर्मी से तलाश शुरू कर दी जो दिनांक 15 /01 26 को आरोपी बाहर जाने की फिराक में था जिसको उसके घर के पास से पकड़ा एवं कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि मेरा ननवारा कला की रहने वाली एक लड़की के साथ सालों से प्रेम संबंध था लेकिन पिछले दो-तीन महीने से लड़की आलोक गुप्ता से बात करने लगी  और यह बात मुझे बिल्कुल अच्छी नहीं लगी इसके बारे में मैं आलोक गुप्ता को बोला भी कि उस लड़की से तुम बात मत करो मैं उसको प्यार करता हूं लेकिन आलोक गुप्ता नहीं माना तो 14 जनवरी को रात 10 से 11 के बीच में आलोक गुप्ता ननवाड़ा कला खदान के पास जाते हुए देखा और मुझे आवाज लगाया मैंने भी उसकी आवाज लगाई और रोकने के बाद आपस में बहस होने लगी और गाली गलौज होने लगी तो मेरे द्वारा आलोक गुप्ता की वही खदान के पास पड़े पत्थर से उठाकर उसके मुंह सर पर मारा जिससे उसकी मृत्यु हो गई । 

    आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया और एक दिन का पुलिस रिमांड  लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही  पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ़  वीरेंद्र धारवे के मार्गदर्शन में की गई थाना प्रभारी कैमोर आशीष  कुमार शर्मा उप निरीक्षक दिनेश करोसिया प्रधान आरक्षक संतोष कटारिया, प्र.आर.चंद्रभान विश्वकर्मा आरक्षक सुनील, विनोद, विकास ,अजीत सौरभ, विक्रम, लालू यादव  म.आर. प्रिया  सिंह  की महत्वपूर्ण भूमिका रही


अशोक कुमार मिश्रा 
संयोजक 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template