तेज खबर न्यूज़ कटनी :- पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन व अति.पु.अ. डा. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन मे ग्राम सिंदूरसी में ली गई चौपाल में करीबन 80- 100 लोग एकत्रित होकर जन सहभागिता का परिचय देते हुए उपस्थित हुए। जिन्हें थाना प्रभारी अखलेश दहिया द्वारा सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासो एवं सडक सुरक्षा से संबंधित हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करे,निरधारित गति सीमा का ध्यान रखे तथा नशे की अवस्था मे वाहन न चलाये ,दुर्घटना की स्थिति मे घायलो की सहायता करना मानवता का कार्य है , आपकी सतर्कता , किसी की जिंदगी बचा सकती है सुरक्षित चलें सुरक्षित पहुंचे एवं साइबर संबंधित अपराधों से बचने का उपाय तथा महिला एवं बच्चियों के साथ होने वाली अप्रिय घटनाओं से बचने का उपाय बताया गया। थाना बहोरीबंद कटनी पुलिस सदैव आपके साथ ,आपकी सुरक्षा हमारा ध्येय।
अशोक कुमार मिश्रा
संयोजक
No comments:
Post a Comment